IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन मैचों से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं.

0
6
Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

कैनबरा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है, लेकिन मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. यह खबर बीसीसीआई ने बुधवार को दी. 

नीतीश कुमार रेड्डी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उनकी बाईं जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था. उस मैच में भारत को दो विकेट से हार मिली थी. इसके बाद तीसरे वनडे में उन्हें आराम दिया गया था.

नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से बाहर

अब रिकवरी के दौरान नीतीश को गर्दन में ऐंठन की शिकायत हो गई, जिससे उनकी गतिशीलता प्रभावित हुई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने वनडे सीरीज में दो मैच खेले, लेकिन ज्यादा असर नहीं छोड़ सके. दो पारियों में सिर्फ 27 रन बनाए और गेंदबाजी में 5.1 ओवर फेंके, जिसमें एक भी विकेट नहीं लिया और 40 रन लुटाए.

नीतीश को पहले मैच में नहीं मिली जगह

पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में नीतीश की जगह नहीं है. टीम ने हर्षित राणा को मौका दिया है, जो पिछले वनडे में चार विकेट लेकर चर्चा में आए थे. हर्षित को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भी बैकअप माना जा रहा है. जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं.

दूसरी तरफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को फिर से प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. अर्शदीप इस साल टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन गए. हालांकि, एशिया कप में सिर्फ दो मैच खेलने के बाद अब टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्हें बाहर रखा गया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड.

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here