नई दिल्ली: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. सूर्या ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खास क्लब में एंट्री मार ली है और उन्होंने इतिहास रच दिया है. सूर्या इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 2 शानदार छक्के लगाए.
सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है, जो उनसे पहले सिर्फ रोहित ने किया है. ऐसे में सूर्या यह कारनामा करने वाले भारत के मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के क्लब में मारी एंट्री
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले से पहले सूर्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 148 छक्के लगाए थे. ऐसे में उन्हें टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे करने के लिए 2 सिक्सेस की जरूरत थी. सूर्या ने इस मुकाबले में 2 छक्के लगाए और 150 छक्के लगाने का यह कारनामा कर दिखाया.
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 205 छक्के जड़े हैं और वे इस फॉर्मेट में 200 छक्के लगाने दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. तो वहीं सूर्या रोहित के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 150 या फिर उससे अधिक छक्के लगाए हैं.
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा- 205 छक्के
- सूर्यकुमार यादव- 150 छक्के*
- विराट कोहली- 124 छक्के
- केएल राहुल- 99 छक्के
- हार्दिक पांड्या- 96 छक्के
सूर्या खास कमाल करने वाले पांचवें बल्लेबाज
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 205 छक्के लगाए थे. तो वहीं दूसरे नंबर पर यूएई के मुहम्मद वसीम का नाम का दर्ज है, जिन्होंने 187 छक्के लगाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है. गुप्टिल ने 173 छक्के जड़े हैं और तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का नाम है, जिन्होंने 172 छक्के लगाए हैं. अब इस लिस्ट में सूर्या का नम भी जुड़ गया है और उन्होंने 150 छक्के लगाए हैं.
















