IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 में होंगी आमने-सामने, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टी20 मैच के लिए होबार्ट में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

0
7
India vs Australia
India vs Australia

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. यहां टीम इंडिया को करारी हार मिली और ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, इसलिए अब भारत को सीरीज जीतने के लिए बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे. 

मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी, जो इस बड़े मैदान पर बहुत कम था. नतीजा चार विकेट से हार. अगर अभिषेक शर्मा की 68 रनों की पारी न होती, तो हालात और खराब हो सकते थे.

बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत

दूसरे मैच में बल्लेबाजी सबसे बड़ी कमजोरी रही. सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी रन नहीं बना सके. संजू सैमसन को नंबर तीन पर मौका मिला, लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए. 

एशिया कप के बाद भी उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा. इसलिए तीसरे मैच में जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है. जितेश आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और मध्यक्रम में उपयोगी साबित हो सकते हैं. वरिष्ठ खिलाड़ियों से उम्मीदें ज्यादा हैं. गिल, सूर्या और तिलक को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी निभानी होगी. 

गेंदबाजी में बड़े बदलाव

गेंदबाजी में भी सुधार जरूरी है. हर्षित राणा ने बल्ले से 35 रन ठोके, जो सराहनीय था लेकिन गेंद से वे महंगे साबित हुए. सिर्फ दो ओवर में 27 रन लुटा दिए. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है. सुंदर बल्ले से भी उपयोगी हैं और स्पिन से विकेट निकाल सकते हैं. कुलदीप यादव भी दूसरे मैच में प्रभावी नहीं दिखे. 

कुलदीप की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप को पिछले मैच में अंतिम ग्यारह से बाहर रखना हैरानी भरा था. वे डेथ ओवरों में बेहतरीन हैं और स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. अगर पिच तेज गेंदबाजों को मदद दे रही हो, तो टीम बल्लेबाजी की गहराई थोड़ी कम करके हर्षित और अर्शदीप दोनों को खेला सकती है. इस स्थिति में सुंदर को बाहर करना पड़ सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here