बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो भारत और साउथ अफ्रीक में से किसे मिलेगी ट्रॉफी?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाना है. ऐसे में अगर बारिश की वजह यह मैच धुलता है, तो कौन चैंपियन बनेगा?

0
8
India vs South Africa
India vs South Africa

नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची हैं. 

ऐसे में जीतने वाली टीम इतिहास रच देगी लेकिन मौसम की मार इस बड़े मैच पर भारी पड़ सकती है. अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया, तो ट्रॉफी का फैसला कैसे होगा? ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर मैच रद्द हुआ, तो विजेता किसे घोषित किया जाएगा.

नवी मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?

नवी मुंबई में 2 नवंबर को बारिश की संभावना काफी ज्यादा है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश होने की संभावना 63 प्रतिशत तक है. सुबह बादल छाए रहेंगे, दोपहर में कभी धूप तो कभी बारिश हो सकती है. इससे मैच में रुकावट आने की आशंका है. अगर बारिश ज्यादा हुई, तो पूरा मैच खेलना मुश्किल हो सकता है.

क्या है रिजर्व डे का नियम

अच्छी खबर यह है कि आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर 2 नवंबर को मैच पूरा नहीं हो पाता, यानी कम से कम 20-20 ओवर का खेल नहीं हो पाता, तो मुकाबला 3 नवंबर को जारी रहेगा. मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. टॉस एक बार हो जाने के बाद मैच को आधिकारिक माना जाता है.

हालांकि, 3 नवंबर को भी बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है. सोमवार को ज्यादातर समय बादल रहेंगे और कभी-कभी बूंदाबांदी हो सकती है. उम्मीद है कि मौसम साथ दे और मैच सुचारु रूप से पूरा हो.

अगर रिजर्व डे में भी बारिश हुई तो क्या?

अगर रिजर्व डे में भी 20-20 ओवर का खेल संभव नहीं हुआ, तो ट्रॉफी का क्या होगा? ऐसे में आईसीसी के नियम के तहत दोनों टीमों भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 

ऐसा पहले भी हो चुका है. साल 2002 की आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका को बारिश की वजह से संयुक्त चैंपियन बनाया गया था. अगर ऐसा हुआ, तो दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेंगी भले ही ट्रॉफी शेयर करना पड़ेगा.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत महिला: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, उमा छेत्री.

साउथ अफ्रीका महिला: लौरा वोलवॉर्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्ता, क्लो ट्रायोन, नादिन डिक्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे, कराबो मेसो, मसाबाता क्लास.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here