त्योहारी मांग और GST राहत से उड़ी ऑटो सेल्स: मारुति, टाटा, महिंद्रा और ह्यूंडई की बिक्री में जबरदस्त उछाल

अक्टूबर में भारत की ऑटोमोबाइल बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है. दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के साथ GST में मिली राहत ने मारुति, टाटा, महिंद्रा और ह्यूंडई जैसी कंपनियों की बिक्री को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचाया.

0
38
car
car

अक्टूबर महीना भारतीय ऑटो उद्योग के लिए बेहद शानदार रहा. त्योहारी सीजन, ग्राहकों की बढ़ती मांग और जीएसटी सुधारों ने कार बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंडई जैसी बड़ी कंपनियों ने मजबूत बिक्री दर्ज की.

मारुति की बिक्री 8.3 फीसदी बढ़ी, टाटा की 10 फीसदी और महिंद्रा ने 26 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की. वहीं ह्यूंडई ने भी 69,894 यूनिट्स बेचकर मजबूत प्रदर्शन किया.

8.3 फीसदी की बढ़त के साथ मारुति सुजुकी आगे

अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,92,139 यात्री और हल्के व्यावसायिक वाहन बेचे. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,77,312 यूनिट्स था. कंपनी ने 12,011 यूनिट्स ऑल्टो और 85,310 यूनिट्स बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर मॉडल्स की बेचीं. यह वृद्धि जीएसटी सुधारों और मजबूत त्योहारी मांग के चलते हुई है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में कंपनी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

टाटा मोटर्स- 10 फीसदी उछाल के साथ मजबूत प्रदर्शन

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में 37,530 कमर्शियल वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के 34,259 यूनिट्स से करीब 10 फीसदी अधिक है. इनमें से 35,108 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं और 2,422 यूनिट्स का निर्यात हुआ. कंपनी ने बताया कि जीएसटी में राहत और ग्रामीण इलाकों में वाहन मांग बढ़ने से बिक्री में सुधार हुआ है. इलेक्ट्रिक और कमर्शियल सेगमेंट में भी टाटा की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है.

SUV बिक्री में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बनाया रिकॉर्ड

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अक्टूबर में 26 फीसदी बढ़कर 1,20,142 यूनिट्स तक पहुंची. घरेलू यात्री वाहन बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 71,624 यूनिट्स रही, जो कंपनी के SUV सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री है. कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि इस महीने SUV की ऐतिहासिक बिक्री हुई है. महिंद्रा ने एक्सपोर्ट में भी 41 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो उसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को दर्शाता है.

ह्यूंडई क्रेटा और वेन्यू की जोड़ी ने मचाई धूम

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अक्टूबर में 69,894 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की, जिसमें से 53,792 यूनिट्स घरेलू बाजार की हैं. ह्यूंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया कि दशहरा, धनतेरस और दिवाली के साथ-साथ GST 2.0 सुधारों ने बाजार में बड़ा उत्साह भरा. कंपनी के लोकप्रिय SUV मॉडल्स क्रेटा और वेन्यू की संयुक्त बिक्री 30,119 यूनिट्स रही, जो अब तक की दूसरी सबसे बड़ी मासिक बिक्री है.

त्योहारी सीजन और जीएसटी सुधारों ने बढ़ाई रफ्तार

विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल की मजबूत बिक्री के पीछे दो प्रमुख कारण हैं- पहला, ग्राहकों का त्योहारी जोश और दूसरा, जीएसटी सुधारों से मिली राहत. ऑटो कंपनियों का मानना है कि ग्रामीण बाजार में बढ़ती आय और आसान फाइनेंसिंग विकल्पों ने भी ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित किया है. आने वाले महीनों में भी कंपनियां इसी रफ्तार के जारी रहने की उम्मीद जता रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here