बॉलीवुड के दिग्गज अरबाज खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बार उनका अंदाज कुछ अलग है – सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ‘काल त्रिघोरी’. सोमवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ और जैसे ही वीडियो शुरू होता है, स्क्रीन पर चेतावनी फ्लैश हो जाती है: ‘यह वीडियो संवेदनशील दर्शकों के लिए नहीं है.’
यह चेतावनी ही काफी है दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी है. टीजर में अरबाज की रहस्यमयी हवेली, एक काली बिल्ली की भयावह नजर और प्राचीन भारतीय लोककथाओं के मिथक नजर आते हैं, जो दर्शकों को तीन रातों की श्रापित यात्रा पर ले जाते हैं. फिल्म का नाम ‘काल त्रिघोरी’ किसी साधारण हॉरर स्टोरी का नहीं लगता है. यह एक ऐसी कथा है जो ब्रह्मांड की रहस्यमयी घटनाओं, सदियों पुरानी किंवदंतियों और अंधेरी भारतीय लोक मान्यताओं को जोड़ती है.
डायरेक्टर नितिन वैद्य ने इसे लिखा और निर्देशित किया है. कहानी एक दुर्लभ खगोलीय घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक सदी पुराना श्राप जाग उठता है. टीजर में दिखाई गई वूडू डॉल, आग की लपटें और भयानक मंत्रों की गूंज दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या कुछ मिथक सच में हकीकत होते हैं? टैगलाइन ‘कुछ मिथक असली होते हैं’ ठंडी सिहरन पैदा करती है.
अरबाज खान इस फिल्म में एक रहस्यमयी किरदार निभा रहे हैं, जो हॉरर के साथ-साथ भावनात्मक गहराई भी लाता है. उनके साथ बंगाली सिनेमा की स्टार रितुपर्णा सेनगुप्ता हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को बांधने वाली हैं. कास्ट में महेश मांजरेकर, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. प्रोड्यूसर्स शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया ने इसे नवीन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया है.




            











