मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. इस शानदार उपलब्धि के सम्मान में फिल्म मेकर आर बाल्की ने अपनी फिल्म घूमर को फिर से बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया है. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत यह प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा 7 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी.
घूमर की कहानी एक ऐसी महिला क्रिकेटर की है जो जीवन की कठिनाइयों और अपनी शारीरिक अक्षमता पर विजय प्राप्त करती है. उसके सफर में उसका कोच, जो अभिषेक बच्चन द्वारा निभाया गया किरदार है, उसका मार्गदर्शन करता है. यह फिल्म केवल क्रिकेट पर आधारित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, साहस और मानव इच्छाशक्ति की कहानी है. बता दें की घूमर 18 अगस्त 2023 को रिलीज़ हुई थी.
कब दोबारा रिलीज होगी घूमर?
फिल्म डायरेक्टर आर बाल्की ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि घूमर हमारी महिला क्रिकेटरों की अविश्वसनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए फिर से रिलीज़ हो रही है. घूमर हमेशा से महिला क्रिकेट और महिला क्रिकेटरों के लचीलेपन को श्रद्धांजलि रही है. और उन्होंने इसे उसी स्टेडियम में किया जहां घूमर की शूटिंग हुई थी. दो मैच, एक कल्पना, एक सच्चाई, एक ही पिच पर. मैं दर्शकों की प्रतिक्रियाएं फिर से देखने के लिए बेताब हूं.’
सैयामी खेर ने साझा किया भावुक संदेश
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सैयामी खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भारतीय महिला टीम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘हमारी लड़कियों ने 1978 में शुरू हुई उस लड़ाई का इतिहास लिखा जब हमने पहला विश्व कप आयोजित किया था. पैसे इकट्ठा करने से लेकर किट बैग साझा करने तक! यह न केवल महिला क्रिकेट के लिए, बल्कि हर उस महिला के लिए ऐतिहासिक है जिसने सपने देखने की हिम्मत की, हर उस लड़की के लिए जिसने तब बल्ला उठाया जब दुनिया ने कहा कि वह नहीं कर सकती.’
उन्होंने आगे कहा, ‘वहां खड़े होकर, ठीक उसी जगह जहां हमने घूमर की शूटिंग की थी, अपनी लड़कियों को ट्रॉफी उठाते हुए देखकर ऐसा लगा जैसे ज़िंदगी का एक चक्र पूरा हो गया हो. मुझे अपनी लड़कियों पर गर्व है. उन परिवारों पर गर्व है जो उनके साथ खड़े रहे. बीसीसीआई पर गर्व है कि उन्होंने हम पर विश्वास किया. और डीवाई पाटिल में एक अविश्वसनीय अनुभव के लिए विजय पाटिल की आभारी हूं.’
















