सनी देओल की उदासी भरी तस्वीरें आई सामने, पिता धर्मेंद्र से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे, वेंटिलेटर की अफवाहों ने बढ़ाई चिंता

0
7

बॉलीवुड के धाकड़ हीरो धर्मेंद्र की सेहत को लेकर एक बार फिर फैंस की बेचैनी बढ़ गई है. 89 साल के दिग्गज अभिनेता को मुंबई के ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सोमवार शाम को उनके बड़े बेटे सनी देओल हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन उनकी उदास और परेशान नजरें देखकर हर कोई भावुक हो गया. वीडियो में सनी कैमरों से मुंह छिपाते हुए नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धर्मेंद्र को 10 नवंबर को दोबारा हॉस्पिटल ले जाया गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे आईसीयू में हैं और वेंटिलेटर पर हैं. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत बताई गई. लेकिन सनी देओल की टीम ने इन अफवाहों को झूठा ठहराते हुए बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘ये सब गलत खबरें हैं. धर्म जी ठीक हो रहे हैं. वे सिर्फ ऑब्जर्वेशन में हैं, चिंता की कोई बात नहीं.’ टीम ने स्पष्ट किया कि अगर हालात गंभीर होते तो पूरा परिवार वहां होता. सनी सुबह ही पिता से मिलने गए थे और शाम को वापस लौट आए.

हेमा मालिनी ने भी हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘हम उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.’ वे दोपहर में हॉस्पिटल पहुंची थीं. वीडियो में सनी देओल नीले रंग के कपड़ों में कार से उतरते दिखे. उनके बेटे करणवीर और राजवीर भी साथ थे. सनी ने पैपराजी से बचने की पूरी कोशिश की, चेहरा ढक लिया. उनकी आंखों में चिंता साफ झलक रही थी.

एएनआई और पीटीआई जैसे न्यूज चैनलों ने ये वीडियो शेयर किया, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. धर्मेंद्र की सेहत पहले भी चर्चा में रही. 31 अक्टूबर को वे रूटीन चेकअप के लिए यहीं भर्ती हुए थे. हेमा मालिनी ने तब एयरपोर्ट पर कहा था कि सब सामान्य है. उम्र के इस मोड़ पर वे रेगुलर टेस्ट कराते रहते हैं. छोटे बेटे बॉबी देओल शूटिंग के बीच पिता की खबर ले रहे हैं. देओल परिवार हमेशा मजबूत रहा है. धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर हाल ही में लिखा था, ‘मैं अभी भी ताकतवर हूं, आंख की सर्जरी हुई, लेकिन जज्बा वही है.’

धर्मेंद्र का करियर किसी मिसाल से कम नहीं है. ‘शोले’ के बसंती वाले गाने से लेकर ‘चुपके-चुपके’ की रोमांस तक, वे लाखों दिलों के सुल्तान हैं. आखिरी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसी उलझा जिया’ में शाहिद कपूर के दादाजी बने. अब ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ दिखेंगे, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है. ये परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है. दिसंबर में उनका 90वां बर्थडे है, फैंस चाहते हैं वे स्वस्थ रहें और स्क्रीन पर चमकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here