नई दिल्ली: नया फोन खरीदने का यह एकदम सही मौका है. अमेजन पर आए दिन किसी न किसी फोन पर डिस्काउंट दिया जाता है. इस बार भी एक कमाल के फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. iQOO Neo 10R 5G की बात करें तो इसे आप अमेजन से काफी कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. इससे बेहतर मौका आपको सस्ता फोन खरीदने का फिर नहीं मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस फोन को कितने कम में खरीदा जा सकेगा.
iQOO Neo 10R 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की की कीमत 33,999 रुपये है. इस पर 21% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 26,998 रुपये रह जाती है. अगर आपको यह कीमत ज्यादा लगती है तो हर महीने 4,500 रुपये की EMI देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है.
iQOO Neo 10R 5G पर एक्सचेंज ऑफर:
अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज कर 25,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर हासिल कर सकते हैं. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन मात्र 1,398 रुपये में आपका हो जाएगा. चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में.
iQOO Neo 10R 5G के फीचर्स:
इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1260×2800 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है.
इसके अलावा 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो काफी दमदार है. यह एंड्रॉइड 15 के साथ आता है, यह फनटच ओएस 15 पर आधारित है. फोन में IP65 रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ वर्जन 5.40, यूएसबी टाइप-सी, 4जी/एलटीई, 5जी आदि फीचर्स दिए गए हैं.















