आईपीएल 2026 से पहले रोहित शर्मा को रिलीज करेगी मुंबई इंडियंस? सुरेश रैना रखी राय

आईपीएल 2026 से पहले खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने पर बातें हो रही हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को रिलीज करने को लेकर सुरेश रैना का जवाब सामने आया है.

0
6
Rohit Sharma
Rohit Sharma

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन 15 नवंबर को नजदीक आने के साथ ही कई अफवाहें उड़ रही हैं. इनमें से एक बड़ी अफवाह यह है कि मुंबई इंडियंस अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को रिलीज कर सकती है. हालांकि, फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इन अफवाहों को खत्म कर दिया. 

इसके बाद भी सवाल बना हुआ है कि 38 साल के रोहित को लंबे समय तक रखना मुंबई के लिए सही रहेगा या नहीं? पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सुरेश रैना ने इस पर अपनी राय दी है.

मुंबई इंडियंस ने अफवाहों पर लगाया विराम

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड करने की अफवाहों को मजेदार तरीके से खारिज किया. टीम ने शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ के मशहूर डायलॉग को ट्विस्ट देकर पोस्ट किया: “सूरज कल फिर उगेगा ये तो कन्फर्म है, लेकिन नाइट में… मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.” 

इससे साफ हो गया कि रोहित मुंबई के साथ ही रहेंगे. हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने के बाद भी रोहित टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे. फ्रैंचाइजी का यह कदम फैंस को आश्वासन देता है कि उनका स्टार ओपनर अगले सीजन में भी नीली जर्सी में नजर आएगा.

रोहित का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अपनी क्लास दिखाई. 15 मैचों में उन्होंने करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए. उनका औसत 30 के आसपास रहा और चार अर्धशतक जड़े. इनमें एक शानदार 81 रनों की पारी भी शामिल थी. मुंबई की टीम भले ही उतार-चढ़ाव भरा सीजन खेली लेकिन रोहित की तेज शुरुआत ने कई मैचों में टीम को मजबूत आधार दिया. 

उनकी टाइमिंग और शांत स्वभाव टॉप ऑर्डर में हमेशा की तरह चमका. यह प्रदर्शन साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और रोहित अभी भी लीग के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं.

सुरेश रैना की सलाह

सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मुंबई को रोहित शर्मा को हर हाल में रिटेन करना चाहिए. उनके मुताबिक, “रोहित ने टीम के लिए कई ट्रॉफी जीती हैं. दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी नए हैं यह विकल्पों पर निर्भर करता है कि उन्हें रिलीज करें या रखें लेकिन नीलामी में अच्छे खिलाड़ी मिलना मुश्किल होता है. इसलिए रोहित को रखना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here