6 साल तक इस्तेमाल किया एक ही लॉटरी नंबर, आखिरकार चमक गई महिला की किस्मत…जीते इतने करोड़

अमेरिका की बारबरा मुनफोर्ड ने छह साल तक एक ही लॉटरी नंबर इस्तेमाल करने के बाद आखिरकार किस्मत का साथ पाया. उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना कैश 5 जैकपॉट में 1.3 करोड़ रुपये जीते.

0
5
lottery
lottery

कहते हैं किस्मत हमेशा मेहनत और उम्मीद का साथ देती है. नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली बारबरा मुनफोर्ड इसका जीता-जागता उदाहरण हैं.

उन्होंने छह साल तक हर हफ्ते एक ही लॉटरी नंबरों के साथ अपनी किस्मत आजमाई और आखिरकार 1.3 करोड़ रुपये की विजेता बन गईं. उनकी यह जीत न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक अविश्वसनीय पल बन गई.

छह साल की लगातार कोशिश का कमाल

नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के मुताबिक, होप मिल्स की निवासी बारबरा मुनफोर्ड ने छह साल पहले कुछ नंबर चुने थे जिन्हें वे लगातार इस्तेमाल कर रही थीं. सोमवार को हुए ड्रॉ में उन्हीं नंबरों ने उन्हें 1.54 लाख डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) का जैकपॉट दिला दिया.

बहन ने दी थी प्रेरणा

बारबरा ने बताया कि इस जीत का श्रेय वे अपनी बहन को देती हैं, जिसने उन्हें हमेशा एक ही नंबर खेलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी बहन ने मुझसे कहा था- एक दिन तुम्हारा समय जरूर आएगा. और वह दिन आखिर आ ही गया.’

जीत के पल ने किया भावुक

61 वर्षीय बारबरा, जो एक सब्स्टीट्यूट टीचर और चार बच्चों की दादी हैं, ने बताया कि जैसे ही उन्होंने रात में परिणाम देखा, वे खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा, ‘मैं बार-बार देख रही थी- ओह माय गॉड, ये तो मैं ही हूं! मैं रो पड़ी.’

एक डॉलर की टिकट से करोड़ों की जीत

बारबरा ने यह विजेता टिकट होप मिल्स के लकी स्टॉप नामक स्टोर से खरीदा था. यह टिकट मात्र एक डॉलर का था. कैश 5 गेम में सभी पांच नंबर मिलाने की संभावना 9,62,598 में से एक होती है, लेकिन इस असंभव सी लगने वाली संभावना ने बारबरा को करोड़पति बना दिया.

टैक्स कटने के बाद भी मुस्कुराई मुनफोर्ड

मंगलवार को उन्होंने रैले स्थित लॉटरी हेडक्वार्टर्स जाकर अपनी जीत का दावा किया. टैक्स कटने के बाद उन्हें लगभग 1.10 लाख डॉलर (करीब 92 लाख रुपये) मिले. बारबरा ने बताया कि वे इस रकम से अपने बकाया बिलों का भुगतान करेंगी और परिवार के साथ कुछ समय का आनंद लेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here