शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, धर्मेंद्र से पहले इन सेलेब्स की उड़ी चुकी मौत की अफवाह, देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

0
6

बॉलीवुड के दिग्गज ही-मैन धर्मेंद्र की सेहत को लेकर इन दिनों फैंस की चिंता आसमान छू रही है. मुंबई के ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती 89 वर्षीय धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वे आईसीयू में हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाहें फैल गईं, जिससे परिवार और फैंस परेशान हो गए. पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने तुरंत खंडन किया.

हेमा ने ट्वीट कर कहा- ‘यह अफवाहें बर्दाश्त से बाहर हैं, कृपया परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.’ ईशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया- ‘पापा स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं.’ सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सितारे भी अस्पताल पहुंचे. सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर कहा कि सब ठीक है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड स्टार्स को मौत की फेक न्यूज का सामना करना पड़ा. आइए देखें उन सितारों की लिस्ट जिनकी जिंदगी पर सोशल मीडिया ने झूठा साया डाला.

सबसे पहले बात करें 80-90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की. ‘दामिनी’ और ‘घायल’ जैसी हिट फिल्मों से फेमस हुईं मीनाक्षी को 2018 में मौत की अफवाह ने हिलाकर रख दिया. व्हाट्सएप पर मैसेज वायरल हो गया कि वे कार एक्सीडेंट में चल बसीं. मीनाक्षी ने अमेरिका से वीडियो जारी कर कहा, “मैं बिल्कुल ठीक हूं, ये फेक न्यूज है.” इसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली.

फिर आती हैं दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल. ‘शक्ति’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में मां-मां जैसी भूमिकाओं से घर-घर पहचान बनाने वाली फरीदा को 2020 में हार्ट अटैक की झूठी खबर ने परेशान कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट्स वायरल हो गए, लेकिन फरीदा ने इंटरव्यू में हंसते हुए कहा, “मैं अभी भी जिंदा हूं, बस थोड़ा रेस्ट ले रही हूं.” उनकी यह हिम्मत फैंस को पसंद आई.

साउथ और बॉलीवुड की चहेती काजल अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. ‘सिंघम’, ‘मगधीरा’ जैसी फिल्मों से मशहूर काजल को सितंबर 2025 में रोड एक्सीडेंट में मौत की अफवाह ने घेर लिया. वायरल मैसेज में दावा किया गया कि वे हैदराबाद हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुईं. काजल ने तुरंत इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर कहा, “सब ठीक है, ये सब झूठ है. थोड़ा संभलकर न्यूज शेयर करें.’

अब बात करें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की. बिग बी को मौत की अफवाहें बार-बार सताती रहीं. 2012 में अमेरिका में कार क्रैश की फेक स्टोरी वायरल हुई, जिसमें लिखा था कि वे रूट 80 पर एक्सीडेंट में मारे गए. 2020 में भी कोविड से जुड़ी झूठी खबरें फैलीं. अमिताभ ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मैं अभी भी कू’ कर रहा हूं!’ उनकी यह ह्यूमर फैंस को हंसाती रही.

किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान का नाम भी इस दर्दनाक लिस्ट में है. 2017 में एक यूरोपियन चैनल ने फेक न्यूज चलाई कि SRK पेरिस जाते प्राइवेट जेट क्रैश में मारे गए. फैंस सदमे में आ गए, लेकिन शाहरुख ने ट्वीट कर कहा- ‘सप्ताह की शुरुआत प्लेन क्रैश से, लेकिन मैं सेफ हूं!’ 2023 में भी इसी तरह की अफवाहें चलीं. ये अफवाहें न सिर्फ सितारों को परेशान करती हैं, बल्कि फैंस के दिल को तोड़ती भी हैं. सोशल मीडिया का दौर हो या पुराना जमाना, फेक न्यूज का जहर फैलता ही रहता है. लेकिन इन सितारों की हिम्मत और फैमिली का साथ सबको सिखाता है कि सच हमेशा जीतता है. धर्मेंद्र जी जल्द स्वस्थ हों, यही दुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here