टीम इंडिया के लिए अब कभी नहीं खेल पाएंगे मोहम्मद शमी! शुभमन गिल ने दिया हिंट

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिल ने इशारों में साफ किया है कि शमी को टीम में चुना जाना मुश्किल है.

0
40
Mohammed Shami
Mohammed Shami

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दे दिया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब राष्ट्रीय टीम की लंबी योजनाओं में शायद जगह नहीं बना पाएंगे. यह बात गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोलकाता में कही. 

शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेल रहे हैं लेकिन टीम इंडिया की हाल की टीमों में उन्हें जगह नहीं मिली है. उन्होंने मैच फिटनेस भी दिखाई लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया से बाहर रखा गया.

गिल के बयान ने बढ़ाई चिंता

शुभमन गिल से जब शमी की गैरमौजूदगी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “शमी जैसे गुणवत्ता वाले गेंदबाज आसानी से नहीं मिलते. लेकिन टीम में खेल रहे अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”

गिल ने आगे कहा कि “कभी-कभी शमी जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है. यह टीम के भविष्य की योजना और मैदान की स्थितियों पर निर्भर करता है. फिटनेस और चयन के मुद्दों पर चयनकर्ता बेहतर जवाब दे सकते हैं.” 

शमी की चोट और वापसी की कोशिश

शमी को 2023 विश्व कप के बाद एड़ी की चोट लगी थी, जिसके लिए सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, उसके बाद से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उन्होंने 93 ओवर फेंके हैं, जो उनकी फिटनेस दिखाता है.

इसके बाद भी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए उन्हें नहीं चुना. आलोचना के बावजूद चयनकर्ताओं का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की मांगों के लिए शमी पूरी तरह तैयार नहीं हैं.

चयनकर्ताओं की चिंता और शमी का फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता और बीसीसीआई स्टाफ शमी की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कई बार संपर्क कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली. यहां तक कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए मैच खेलने की सलाह दी, ताकि मैच फिटनेस साबित हो सके. 

शमी अब बंगाल के लिए 16 नवंबर से असम के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर फोकस करेंगे. दिसंबर में आईपीएल नीलामी है, जहां वे ध्यान खींचना चाहते हैं. हालांकि, अब उनकी टीम में वापसी मुश्किल दिखाई दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here