‘मेरे करियर का पहला पुरस्कार’ सैयारा के स्टार अनीत पड्डा,अहाना पांडे ने जीता IMDb ब्रेकआउट अवार्ड

0
63
IMDb Breakout Star Award
IMDb Breakout Star Award

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ने न केवल दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दोनों कलाकारों को IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जो उनकी लोकप्रियता और दर्शकों से मिले भरपूर प्यार का प्रमाण है. ‘सैयारा’ में दमदार अभिनय से रातोंरात स्टार बने अहान और अनीत को यह सम्मान IMDb की भारतीय हस्तियों की रैंकिंग में उनके प्रदर्शन के आधार पर मिला. यह रैंकिंग प्लेटफॉर्म के वैश्विक यूजर एंगेजमेंट पर आधारित होती है. जुलाई में अहान पांडे ने IMDb की भारतीय हस्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल किया, जबकि मोहित सूरी दूसरे और अनीत पड्डा तीसरे स्थान पर रहीं.

अहान पांडे
अहान ने इस उपलब्धि पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, आईएमडीबी ‘ब्रेकआउट स्टार’ स्टारमीटर पुरस्कार मेरे अभिनय करियर का पहला पुरस्कार है और यह सीधे दर्शकों से मिलने के कारण यह और भी खास बन जाता है. मैंने अपना पूरा बचपन आईएमडीबी पर खोजबीन करते हुए, अलग-अलग पोल देखते हुए, विभिन्न फिल्मों और शो को ऊपर उठते और नीचे गिरते देखा है. आईएमडीबी का हिस्सा बनना, इससे सम्मानित होना और यह जानना कि मैं कहीं ऊपर हूं, कुछ ऐसा होता जिसकी कल्पना एक 12 साल का बच्चा अपने कंप्यूटर पर बैठकर कभी नहीं कर सकता था, लेकिन हमेशा इसका सपना देखता था.

अनीत पड्डा
अनीत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि ‘सैयारा’ और उसमें मेरे अभिनय ने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया है, जिसकी बदौलत मुझे IMDb ‘ब्रेकआउट स्टार’ स्टारमीटर पुरस्कार मिला है. दर्शकों द्वारा प्रेरित प्रशंसा जीतना इस पहचान को और भी सार्थक बनाता है. मैं लोगों का मनोरंजन करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, मैं अपना पहला पुरस्कार फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को, आदि सर और मोहित सर को, मुझ जैसे इंसान पर उनके विश्वास के लिए, और अपने सह-कलाकार अहान को समर्पित करना चाहूंगी. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना और यह सफर तय करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात रही है. जब लोग आपके हुनर पर विश्वास करते हैं और आपको वो मौका देते हैं जिसकी आपको जरूरत होती है, तो यह वाकई अनमोल होता है. वाणी का किरदार निभाना मेरे जीवन के सबसे सुखद और गहन अनुभवों में से एक रहा है. मैं जल्द ही पर्दे पर वापस आने और वो करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है कहानियों और अद्भुत किरदारों को जीवंत करना. मैं अपनी अगली फिल्म पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं, इस प्यार को अपने अंदर समेटना चाहती हूं और अगली बार पर्दे पर और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं.

‘सैयारा’ की कहानी और सफलता
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ एक संघर्षशील सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और पोएट वाणी बत्रा की कहानी है. कृष, वाणी की डायरी के शब्दों को गीतों में ढालता है और इस सफर में दोनों के बीच प्यार पनपता है. लेकिन किस्मत उनके रिश्ते की कड़ी परीक्षा लेती है और एक अप्रत्याशित मोड़ उन्हें अलग कर देता है.

इस फिल्म में वरुण बडोला, राजेश कुमार, गीता अग्रवाल शर्मा और आलम खान जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. ‘सैयारा’ ने विश्वभर में ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई कर न सिर्फ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल किया, बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म के रूप में भी इतिहास रच दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here