गांधी मैदान जाना है? नीतीश कुमार के शपथ समारोह के लिए बदला ट्रैफिक नियम, जानें आपको किस गेट से मिलेगी एंट्री

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 21 नवंबर को पटना की ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक बदल दी जाएगी.

0
27
Nitish Kumar Oath Ceremony Traffic Plan, Entry Gates For Public In Patna
Nitish Kumar Oath Ceremony Traffic Plan, Entry Gates For Public In Patna

पटना: पटना में आज 20 नवंबर, गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है. गांधी मैदान में होने वाले इस बड़े आयोजन के कारण आम जनता, वीआईपी और यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी तरह का जाम न लगे.

शहर का प्रमुख इलाका होने के कारण गांधी मैदान की ओर जाने वाली कई सड़कों को बंद किया गया है और कुछ मार्ग केवल आपातकालीन वाहनों के लिए खुले रहेंगे. यदि आप समारोह में शामिल होने जा रहे हैं या इन रास्तों से गुजरने की योजना बना रहे हैं तो दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.

आम लोगों के लिए तय किए गए प्रवेश गेट

गांधी मैदान में आम जनता की एंट्री गेट संख्या 7, 8, 9 और 10 से होगी. वहीं पासधारी वीआईपी मेहमान बुद्धमार्ग स्थित आयुक्त कार्यालय के सामने से गेट संख्या 4 से प्रवेश करेंगे. जेपी सेतु से आने वाली बसों के लिए गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट तक एक लेन में पार्किंग सुनिश्चित की गई है.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग 

एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को राजाबाजार, डुमरा चौकी, टमटम पड़ाव, फुलवारी-खगौल रोड और अनीसाबाद मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. बारीपथ और नेहरू पथ पर निजी वाहन सामान्य रूप से चलेंगे. एयरपोर्ट जाने वालों के लिए जगदेव पथ को सबसे बेहतर और तेज विकल्प माना गया है.

इन सड़कों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

भट्टाचार्या रोड चौराहा, रामगुलाम चौक, पुलिस लाइन तिराहा, बुद्धमार्ग से छज्जूबाग टीएन बनर्जी पथ और बैंक रोड पूरी तरह बंद रहेंगे. मौर्या होटल, ट्विन टॉवर, बाकरगंज, IMA हॉल और कारगिल चौक की ओर जाने वाले कट भी नहीं खुलेंगे. हालांकि जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग केवल आपातकालीन सेवा के लिए खुला रहेगा.

आपातकालीन सुविधा और मेडिकल व्यवस्था 

गांधी मैदान के सभी प्रमुख गेटों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है. एम्बुलेंस, जीवनरक्षक दवाएं और डॉक्टरों की निगरानी में किसी भी मरीज को तत्काल PMCH, NMCH या IGIMS भेजा जा सकेगा. तारा हॉस्पिटल और रूबन हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा सके.

पार्किंग की व्यवस्था मजबूत 

भीड़ को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था कई स्थानों पर की गई है. पुराने अशोक राजपथ पर 400 वाहनों की क्षमता, जेपी गंगा पथ पर 1000 वाहनों की पार्किंग, मौर्यालोक मल्टीलेवल पार्किंग में 96 वाहन, वीरचंद पटेल पथ में 200, बांस घाट रोड पर 100 और मिलर हाई स्कूल में 250 वाहनों की जगह उपलब्ध है. पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर में भी 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here