बीकानेर: राजस्थान के नागौर-बीकानेर बायपास पर रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें एक परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पति पत्नी और उनके ग्यारह वर्षीय बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक परिवार कायड़ गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब सात बजे रामलाल जाट अपनी पत्नी कांतादेवी और बेटे मयंक के साथ खेत से कार में घर लौट रहे थे. जैसे ही वे कायड़ विश्रामस्थली के पास पहुंचे सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने उनकी कार को पूरी रफ्तार से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत कार के अंदर फंसे तीनों को बाहर निकाला. उसके बाद108 एम्बुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों में क्यों है आक्रोश?
सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई देवकरण ने बताया कि ट्रेलर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है क्योंकि इसी मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.
कायड़ के सरपंच प्रतिनिधि ने क्या बताया?
कायड़ के सरपंच प्रतिनिधि शिवराज गुर्जर ने बताया कि नेशनल हाईवे 89 पर हादसों का सिलसिला प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम है. इस मार्ग पर पुलिया निर्माण की मंजूरी एक साल पहले मिल चुकी थी लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. अधूरी पुलिया और अव्यवस्थित यातायात के कारण यह रास्ता हादसों का हॉट स्पॉट बन चुका है.
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिया का निर्माण पूरा नहीं होता और हाइवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं. ग्रामीणों ने सोमवार को हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि बार बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
















