जयपुर: सर्दी के मौसम में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर शहरभर में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने जयपुर के 10 नाइट क्लब और रेस्टोरेंट पर एक साथ छापेमारी करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 34 हुक्का भी जब्त किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने साफ कहा है कि अब अवैध हुक्का बार चलाने वालों और हुक्का पीने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
हाल के दिनों में शहर में हुक्का बार और नाइट क्लबों का चलन काफी बढ़ गया है. कई लोग देर रात तक इन बारों में मस्ती करते दिखाई देते हैं. पुलिस लगातार ऐसे अवैध बारों पर कार्रवाई कर रही है. इस बार अभियान चलाकर शहर के अलग अलग इलाकों में संचालित अवैध हुक्का बारों को निशाने पर लिया गया. पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध हुक्का बार में पकड़ा गया तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
पुलिस ने इन 10 ठिकानों पर की कार्रवाई:
- पुलिस ने पहली कार्रवाई आमेर थाना क्षेत्र में कूकस स्थित ब्लैक हार्ट कैफे एंड रेस्टोरेंट में की जहां संचालक महेन्द्र दयाल को गिरफ्तार किया गया. यहां से 4 हुक्के और तंबाकू फ्लेवर जब्त किए गए.
- दूसरी कार्रवाई चित्रकूट क्षेत्र में दा नाइट गार्डन किचन एंड बार में हुई. यहां देवाश भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया और 2 हुक्के मय सामग्री जब्त किए गए.
- तीसरी कार्रवाई जवाहर सर्किल क्षेत्र के गौरव टॉवर स्थित हब फोर्टी क्लब में की गई. यहां अनिल कुमार को गिरफ्तार कर 4 हुक्के जब्त किए गए.
- चौथी कार्रवाई मालवीय नगर के यूडीबी कॉर्पोरेट टॉवर के उडी रेस्टोरेंट में की गई. यहां से 4 हुक्के और चिलम जब्त किए गए और संचालक जितेन्द्र सिंह बोहरा को गिरफ्तार किया गया.
- पांचवीं कार्रवाई महेश नगर के पाछा क्लब में हुई जहां 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3 हुक्के मिले.
- छठी कार्रवाई अशोक नगर के जारजा क्लब एंड रेस्टोरेंट में की गई. यहां मैनेजर नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया.
- सातवीं कार्रवाई मानसरोवर में कोलावा कैफे में हुई जहां नासिर को गिरफ्तार किया गया और 4 हुक्के बरामद किए गए.
- आठवीं कार्रवाई एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में ओस्लो क्लब पर हुई. वेटर आसीफ खान को गिरफ्तार किया गया और 3 हुक्के मिले.
- नौवीं कार्रवाई वैशाली नगर के स्काई बीच रेस्टोरेंट में हुई. यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5 हुक्के मिले.
- दसवीं कार्रवाई मानसरोवर के पास स्थित नारायण विहार क्षेत्र में हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. यहां से 2 कांच के हुक्के मय पाईप तम्बाकू सामग्री जब्त की गई.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध हुक्का बारों से दूर रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.
















