नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के मौजूदा हालात को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर को तुरंत मीटिंग के लिए बुलाया है.
यह मीटिंग 3 दिसंबर को रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के दिन ही होगी. इसमें रोहित और विराट को लेकर पैसला लिया जा सकता है. तो वहीं गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से जवाब मांगा जाएगा.
मीटिंग में खिलाड़ी नहीं सिर्फ कोच-सेलेक्टर होंगे मौजूद
खबर के मुताबिक यह मीटिंग इतनी जल्दी बुलाई गई है कि खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के साथ बीसीसीआई के सचिव देवजीत साइकिया और जॉइंट सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया भी मौजूद रहेंगे.
बोर्ड का कहना है कि इस मीटिंग का मकसद सिलेक्शन और टीम मैनेजमेंट के बीच तालमेल बिठाना है. साथ ही खिलाड़ियों की लंबी प्लानिंग और टीम के परफॉर्मेंस को बेहतर करना भी एजेंडे में है.
घरेलू टेस्ट सीरीज में दिखी थी उलझन
एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, “घरेलू टेस्ट सीरीज में कई बार मैदान के अंदर-बाहर कन्फ्यूजिंग फैसले देखने को मिले. हमें साफ-साफ प्लानिंग चाहिए. अगली टेस्ट सीरीज अभी आठ महीने दूर है लेकिन अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप और उसके बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत मजबूत दावेदार होना चाहिए. इसलिए सारे मुद्दे जल्दी सुलझाने हैं.”
सीनियर्स और मैनेजमेंट के बीच कम्युनिकेशन गैप?
सूत्रों की मानें तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ सीनियर खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच बातचीत में दिक्कत आ रही है. हालांकि रिपोर्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सीधे नहीं लिया गया लेकिन चर्चा इन्हीं दोनों दिग्गजों के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है.
रोहित-कोहली का भविष्य अभी साफ नहीं
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कई खबरें आई थीं कि रोहित और कोहली जल्द वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. यह भी कहा गया था कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के प्लान में ये दोनों शामिल नहीं हैं. रोहित को तो कप्तानी से भी हटा दिया गया था.
लेकिन मैदान पर दोनों ने शानदार जवाब दिया है. अक्टूबर में टीम में वापसी के बाद रोहित ने चार मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक ठोके हैं, जबकि विराट कोहली ने भी एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.
















