नई दिल्ली: हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार सुबह एक बड़ी सुरक्षा धमकी मिलने के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात लिखी गई थी. इस सूचना के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया.
फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान को घेरकर जांच शुरू कर दी. विमान को मुंबई एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में भेजा गया जहां बम डिस्पोजल स्क्वायड, CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने विस्तृत जांच शुरू कर दी. यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यदि विमान में कोई विस्फोटक हो तो वह सामान्य क्षेत्र में नुकसान न पहुंचा सके.
क्या है यात्रियों की स्थिति?
अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी तरह की चोट या अफरातफरी की घटना सामने नहीं आई है. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. घटना से जुड़ी प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि अब तक विमान में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है.
क्या कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां?
सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान और मकसद का पता लगाने में जुटी हैं. यह भी जांच हो रही है कि धमकी वास्तविक थी या शरारत के तहत भेजी गई थी. ऐसी स्थिति में प्रोटोकॉल के तहत सभी सुरक्षा कदम उठाए जाते हैं ताकि कोई भी जोखिम न रहे. फ्लाइट ने सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने क्या बताया?
उड़ान के बाद जैसे ही धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट अधिकारियों को मिला, तुरंत अलर्ट घोषित कर दिया गया. ATC ने पायलट को सूचना दी और विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई में उतारने के लिए निर्देश जारी किए. पायलट ने पूरी सर्तकता से विमान को लैंड कराया.
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कारण किसी भी तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. जांच पूरी होने तक विमान को आइसोलेशन बे में ही रखा जाएगा. इस बीच विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगा रही हैं ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह धमकी कितनी गंभीर थी.
















