सुनील गावस्कर ने निकाला सूर्यकुमार यादव पर अपना गुस्सा, जानें क्यों लगाई फटकार

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. ऐसे में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सूर्या को उनके खराब शॉट के लिए फटकार लगाई है.

0
8
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों खामोश है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भी वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में सूर्या सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत ने मैच तो 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली लेकिन सूर्या की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बार पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी उनकी शॉट चुनिंदा पर कड़ी आलोचना की.

मैच में क्या हुआ सूर्या के साथ?

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर लुंगी नगिड़ी की गेंद पर आउट हुए.

उन्होंने अपनी पसंदीदा पिक-अप शॉट खेलने की कोशिश की यानी पैरों की तरफ आने वाली गेंद को फाइन लेग के ऊपर से मारना चाहा लेकिन गेंद हवा में उछली और ओटनील बार्टमैन ने कैच लपक लिया. यह शॉट सूर्या का मजबूत हथियार रहा है लेकिन फॉर्म न होने की वजह से यह अब उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है.

गावस्कर ने क्यों लगाई फटकार?

कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि ‘यह शॉट सूर्या के लिए बहुत फायदेमंद रहा है लेकिन जब फॉर्म नहीं है तो यह गेंद हवा में जा रही है और बाउंड्री के अंदर ही रह जा रही है.’

गावस्कर की सलाह थी कि जब तक फॉर्म वापस नहीं आ जाती, इस शॉट को “कोल्ड स्टोरेज” में रख देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘यह शॉट उन्हें बार-बार आउट करा रहा है और भारत को सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 12 रन की जरूरत नहीं है.”

सूर्या की खराब फॉर्म की कहानी

यह कोई नई बात नहीं है. 2025 में सूर्यकुमार की टी20 इंटरनेशनल में औसत सिर्फ 14.20 के आसपास है. पिछले 21 पारियों में उन्होंने सिर्फ दो बार अच्छा स्कोर किया एक 75 रन बांग्लादेश के खिलाफ और एक नाबाद 47 पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में. बाकी पारियों में छोटे-छोटे स्कोर ही आए हैं. नेट्स में वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मैच में रन नहीं आ रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here