न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ बाहर!

न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इससे पहले ही कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है भारत दौरे के साथ ही स्टार गेंदबाज वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है.

0
16
Lockie Ferguson
Lockie Ferguson

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में फरवरी से शुरू होने वाला है. इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा सदमा लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जिससे उनकी विश्व कप में खेलने की संभावना पर सवाल उठ रहे हैं.

34 साल के लॉकी फर्ग्यूसन को यह चोट ILT20 लीग में मिली. वे डेजर्ट वाइपर्स टीम के लिए खेल रहे थे. 21 दिसंबर को दुबई में एमआई एमिरेट्स के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय उनकी पिंडली (काफ मसल) में चोट लग गई. सिर्फ दूसरी ओवर की तीन गेंदें फेंकने के बाद वे मैदान से बाहर चले गए. 

आईएलटी20 से बाहर हुए फर्ग्यूसन

इसके बाद वे पूरे ILT20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए और कप्तानी की जिम्मेदारी इंग्लैंड के सैम करन को सौंप दी गई. इस चोट ने उन्हें बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 से भी दूर रखा. वे सिडनी थंडर टीम के लिए खेलने वाले थे लेकिन अब यह संभव नहीं हो पाया. थंडर टीम ने उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड विले को शामिल किया है.

विश्व कप पर असर

लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. वे 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं और नकल बॉल जैसी विविधताएं भी डालते हैं. टीम को उम्मीद थी कि वे भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे, जो विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है लेकिन अब उनकी रिकवरी पर सबकी नजरें हैं.

न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही कमजोर है क्योंकि विल ओ’रूर्के पीठ की चोट से बाहर हैं. फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अच्छी खबर यह है कि एडम मिल्ने चोट से उबरकर फॉर्म में लौट रहे हैं. सिडनी थंडर के मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि वे लॉकी के बिना खेलने से निराश हैं लेकिन विश्व कप के लिए उनकी जल्दी रिकवरी की कामना करते हैं.

भारत की तैयारी

इस बीच भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी. शुभमन गिल कप्तान होंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here