पाकिस्तानी फैन ने पूछी ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट, वरुण धवन ने दिया दिल छूने वाला जवाब

0
17

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बॉर्डर 2 इन दिनों सुर्खियों में है. यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की स्पिरिचुअल सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में वापसी कर रहे हैं, जबकि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो गणतंत्र दिवस के आसपास का समय है.

हाल ही में वरुण धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर #VarunSays सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने उनसे फिल्म से जुड़े ढेर सारे सवाल पूछे. लेकिन सबसे खास था पाकिस्तान के एक फैन का मैसेज. सिंध प्रांत के अली हैदर मीरानी नाम के फैन ने लिखा- ‘भाई आपकी बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब रिलीज होगी? मैं तारा सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं, उनको मेरा सलाम कहना.’

तारा सिंह तो गदर फिल्म का किरदार है, लेकिन फैन का इशारा सनी देओल की देशभक्ति वाली इमेज की ओर था. वरुण धवन ने इस मैसेज का बहुत प्यारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- ‘बॉर्डर 2 1971 के युद्ध और उससे जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है. मुझे यकीन है कि सनी सर के पाकिस्तान में भी फैंस हैं.’ वरुण का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बॉर्डर फिल्म हमेशा से देशभक्ति और सैनिकों की बहादुरी की मिसाल रही है. अब इसका सीक्वल भी उसी जोश के साथ आ रहा है.

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हाल ही में इसका गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ, जो पुराने हिट ‘संदेसे आते हैं’ का नया वर्जन है. इस गाने में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आए. गाना काफी इमोशनल है और फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार और जेपी दत्ता प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और देशप्रेम की कहानी दिखाई जाएगी.

1971 का युद्ध भारत की बड़ी जीत था और फिल्म उसकी अनसुनी कहानियों को पर्दे पर लाएगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सनी देओल की दमदार एक्टिंग फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाएगी. वरुण धवन भी इस फिल्म में पहली बार आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं. उनका कहना है कि इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और असली सैनिकों के साथ शूटिंग की. कुल मिलाकर ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देशभक्ति का जश्न होने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here