IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला सौरव गांगुल का रिकॉर्ड

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

0
9
Virat Kohli
Virat Kohli

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जैसे ही वह मैदान पर उतरे उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. कोहली ने इस मैच के साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.

वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने भारत के लिए अपना 309वां वनडे मैच खेला. इसके साथ ही वह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.
इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (308 मैच) को पीछे छोड़ दिया.

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

भारत के लिए सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. तेंदुलकर ने 463 मुकाबले खेले थे. ऐसे में अब इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर विराट कोहली पहुंच गए हैं और उनसे आगे 4 खिलाड़ी मौजूद हैं.

सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम-

  • सचिन तेंदुलकर – 463 मैच
  • एमएस धोनी – 347 मैच
  • राहुल द्रविड़ – 340 मैच
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 मैच
  • विराट कोहली – 309 मैच
  • सौरव गांगुली – 308 मैच

आगे और भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं कोहली

विराट कोहली की फिटनेस और लगातार खेलने की क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आने वाले समय में इस सूची में और ऊपर जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह जल्द ही अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं. उनका लक्ष्य फिलहाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर टिका हुआ है.

रनों के मामले में भी रचने वाले हैं इतिहास

रिकॉर्ड सिर्फ मैचों तक सीमित नहीं हैं. विराट कोहली इस सीरीज से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,975 रन बना चुके हैं.
अब उन्हें श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 42 रन और चाहिए. ऐसा होते ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here