युवकों ने बनाई गालियों वाली रील, थाने उठाकर ले आई पुलिस; पहले करवाई वीडियो डिलीट और मंगवाई माफी

0
7

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाने की कोशिश मनबढ़ युवकों को भारी पड़ गई. गाली गलौज और धमकी भरे डायलॉग के साथ बनाई गई रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. बदौसा थाना क्षेत्र के युवकों द्वारा बनाई गई इस रील ने इलाके में सनसनी फैला दी. वीडियो में सरेआम अभद्र भाषा, गालियां और हिंसा भड़काने वाले संवाद बोले जा रहे थे, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए.

बताया गया कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर डर और दबदबा दिखाने के मकसद से रील बना रहे थे. वायरल वीडियो में एक युवक दर्जन भर साथियों के साथ खुलेआम धमकी भरे डायलॉग बोलता नजर आया. रील में कहा गया कि हमसे भिड़ोगे तो सीधे ऊपर जाओगे और कोर्ट कचहरी बाद में होगी. दूसरी रील में गोली चलने और पूरे शहर के जाम होने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इन वीडियो में लगातार गंदी गालियों का प्रयोग भी किया गया.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

रील वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख बदौसा थाना पुलिस ने युवकों की पहचान की और उन्हें पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने सबसे पहले वायरल वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से डिलीट कराया. इसके बाद युवकों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह की रील समाज में डर का माहौल बनाती हैं और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए समय रहते कार्रवाई जरूरी थी. थाना पुलिस ने युवकों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी.

युवक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

पुलिस कार्रवाई के दौरान मनबढ़ युवक का तेवर पूरी तरह बदल गया. थाने में युवक ने हाथ जोड़कर अपने किए पर माफी मांगी. उसने कहा कि उसका मकसद किसी को डराना नहीं था और अगर उसके वीडियो से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह माफी चाहता है.

पुलिस ने क्या दी चेतावनी?

पुलिस ने चेताया कि आगे ऐसी गलती दोहराई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर गाली, धमकी और हिंसा दिखाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here