International Left Handers Day 2025: हर साल 13 अगस्त को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों को समर्पित है, जो बाएं हाथ से काम करते हैं. इसका उद्देश्य न केवल लेफ्ट हैंडर्स की चुनौतियों और जरूरतों को दुनिया के सामने लाना है. आइए इस खास दिन के इतिहास और महत्व के बारे में जानें…
इस खास दिन की शुरुआत 1976 में डीन आर. कैंपबेल ने की थी. वे लेफ्ट हैंडर्स क्लब के संस्थापक थे. उन्होंने इस दिन को मनाने का फैसला किया, ताकि बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों को एक पहचान मिल सके और यह संदेश दिया जा सके कि दाएं हाथ वालों की दुनिया में लेफ्ट हैंडर्स को भी समान सुविधाएं और अवसर मिलें.
कैसे हुई शुरुआत?
अंतरराष्ट्रीय लेफ्ट हैंडर्स डे की शुरुआत 1976 में डीन आर कैंपबेल द्वारा की गई. उनका उद्देश्य लेफ्ट हैंडर्स को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना और यह दिखाना था कि वे भी उतने ही सक्षम हैं, जितने दाएं हाथ से काम करने वाले लोग. इस दिन को वैश्विक स्तर पर कई देशों में सेलिब्रेट किया जाता है.
दुनिया में लेफ्ट हैंडर्स की स्थिति
अनुमान के अनुसार, दुनिया की लगभग 10% आबादी बाएं हाथ से काम करती है. इसके बावजूद, रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें जैसे डेस्क, कैंची, नोटबुक और कंप्यूटर माउस दाएं हाथ वालों के हिसाब से डिजाइन की जाती हैं, जिससे लेफ्ट हैंडर्स को कई तरह की असुविधाएं झेलनी पड़ती हैं.
लेफ्ट हैंडर्स के सामने आने वाली चुनौतियां
स्कूल और ऑफिस में मुश्किलें: ज्यादातर उपकरण और फर्नीचर दाएं हाथ वालों के लिए बनाए जाते हैं, जिससे लेफ्ट हैंडर्स को काम में दिक्कत होती है.
सामाजिक भेदभाव: कुछ संस्कृतियों में बाएं हाथ से काम करना अशुभ या असामान्य माना जाता था, जिसकी वजह से लोगों को भेदभाव झेलना पड़ता था.
इस दिन का महत्व
अंतरराष्ट्रीय लेफ्ट हैंडर्स डे का मकसद केवल सेलिब्रेशन नहीं है, बल्कि यह एक जागरूकता अभियान भी है. इस दिन के जरिए यह संदेश दिया जाता है कि लेफ्ट हैंडर्स के लिए भी सही सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराए जाएं.
कुछ मशहूर लेफ्ट हैंडर्स
- अल्बर्ट आइंस्टीन
- आइजैक न्यूटन
- बराक ओबामा
- बिल गेट्स
- सचिन तेंदुलकर
- राफेल नडाल
- ओप्राह विन्फ्रे
- लेडी गागा