Yezdi Roadster 2025: येज्दी की नई बाइक पर राइड के लिए आप भी हैं तैयार? दिलकश लुक के साथ लॉन्च, कीमत बजट में

बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 28.6 bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से गियर शिफ्टिंग बेहद आसान और स्मूथ होती है.

0
116

Yezdi Roadster 2025: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में Yezdi ने अपनी नई Roadster 2025 पेश कर दी है. यह बाइक रेट्रो स्टाइल और आधुनिक फीचर्स का अनोखा संगम है. कंपनी ने इसे 2 लाख 10 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. लंबी यात्राओं से लेकर रोजमर्रा की सवारी तक, यह मॉडल बेहतर स्टाइल, पावर और कम्फर्ट प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

नई रोडस्टर में राउंड LED हेडलाइट, टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक और कर्व्ड फेंडर्स जैसे क्लासिक एलिमेंट्स दिए गए हैं, वहीं अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और फैक्ट्री कस्टम किट्स के साथ इसे मॉडर्न लुक भी मिलता है. पावरट्रेन से लेकर डिजाइन और सेफ्टी तक हर पहलू में सुधार किया गया है, ताकि राइडर्स को एक बेहतरीन अनुभव मिल सके.

क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न टच

Yezdi Roadster के डिजाइन में आपको पारंपरिक रोडस्टर स्टाइल का टच मिलेगा. यही चीज ग्राहकों को अपनी ओर खीच रही है. दर्शाता है. इसमें नया काउल, डुअल-टोन पेंट फिनिश और पतले टेल लैंप इसे एक अलग पहचान देते हैं.

शानदार पावर और स्मूथ परफॉर्मेंस

बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 28.6 bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से गियर शिफ्टिंग बेहद आसान और स्मूथ होती है.

बेहतर कंट्रोल और सुरक्षा

इसमें फ्रंट 320mm और रियर 240mm डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल और स्थिरता प्रदान करते हैं.

कीमत और वारंटी की पेशकश

कंपनी इस बाइक के साथ 4 साल/50 हजार किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द की जाएगी. तो अगर आप भी कम बजट में धमाकेदार बाइक घर लाने की सोच रहे हैं यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा. हालांकि इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ग्राहक इसके लुक को भी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here