79th Independence Day: भारत आज पूरे देश में जोश और उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास अवसर पर दुनिया के कई देशों ने भारत को शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन सबसे गर्मजोशी भरा संदेश आया है भारत के पुराने और भरोसेमंद दोस्त रूस से. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस दिन को यादगार बनाते हुए भारत की प्रगति, वैश्विक भूमिका और दोनों देशों की मजबूत दोस्ती की सराहना की है.
पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि भारत को विश्व मंच पर जो सम्मान मिल रहा है, वो उसका पूरा हकदार है. उन्होंने भारत की सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों की खुलकर प्रशंसा की.
रूसी दूतावास ने साझा किया पुतिन का संदेश
भारत में स्थित रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पुतिन का संदेश साझा किया. पोस्ट में लिखा गया- व्लादिमीर पुतिन ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं भेजीं. अपने संदेश में पुतिन ने कहा कि भारत ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. भारत को वैश्विक मंच पर जो सम्मान मिल रहा है, वो उसका हकदार है. भारत वैश्विक मुद्दों के समाधान में सक्रिय रूप से योगदान देता है.
🇷🇺🤝🇮🇳 Vladimir #Putin sent greetings to President of #India Droupadi #Murmu and Prime Minister Narendra #Modi on the state holiday, Independence Day.
📃The message: https://t.co/YmHdZcSMxU pic.twitter.com/2EMgK2wUBh— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) August 15, 2025
रूस-भारत रणनीतिक साझेदारी पर जोर
पुतिन ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘खास और गौरवशाली रणनीतिक साझेदारी’ बताते हुए कहा कि हम भारत के साथ अपनी खास और गौरवशाली रणनीतिक साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी साझा कोशिशों से, हम अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये साझेदारी दोनों देशों के लोगों के हितों पर आधारित है और साथ ही क्षेत्रीय व वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता में भी अहम योगदान दे रही है.
रूसी राजदूत ने भी दी शुभकामनाएं
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी X पर एक पोस्ट कर भारतीयों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- प्रिय भारतीय मित्रों, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई! वैश्विक इतिहास के इस संग-ए-मील की वर्षगांठ पर मैं कामना करता हूं कि विकास और जनकल्याण के मार्ग पर अग्रसर भारतीय राष्ट्र की सभी महत्वकांक्षाएं पूरी हों. जय हिंद. जय रूस.
प्रिय भारतीय मित्रों,
७९वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक बधाइयाँ! वैश्विक इतिहास के इस संग-ए-मील की वर्षगांठ पर मैं कामना करता हूँ कि विकास और जनकल्याण के मार्ग पर अग्रसर भारतीय राष्ट्र की सभी महत्वाकांक्षाएँ पूर्ण हों।
जय हिंद। जय रूस। 🇮🇳🤝🇷🇺— Denis Alipov 🇷🇺 (@AmbRus_India) August 15, 2025