UP Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की और बाद में उसे धर्म बदलने के लिए दबाव डालने लगा. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट, धमकी और ब्लैकमेलिंग तक की गई. इस मामले में महिला ने लखनऊ के चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता की उम्र 25 साल है और वह वर्तमान में लखनऊ के चिनहट इलाके में किराए पर रह रही है. साल 2023 में उसने बीबीडी यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला लिया था लेकिन अगस्त 2024 में पिता के निधन और आर्थिक तंगी के कारण उसे पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी और अपना गुजारा चलाने के लिए छोटा सा फूड शॉप शुरू किया.
युवक ने बनाया शादी का दबाव
यहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जिसने अपना नाम राज और बाराबंकी निवासी बताया. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और युवक ने शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया लेकिन दिवाली 2024 के दौरान जब महिला अपने दोस्त के साथ बड़ा इमामबाड़ा गई, तब पता चला कि युवक का असली नाम मोहम्मद फुरकान है और उसने शुरू से अपनी पहचान छिपाई थी.
जान से मारने की कोशिश
महिला का आरोप है कि असली पहचान सामने आने के बाद फुरकान ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला. इंकार करने पर उसने उसके साथ मारपीट की, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकी दी कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन डाल देगा.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
7 अगस्त को आरोपी जबरन उसके कमरे में घुस आया और जान से मारने की धमकी दी. 11 अगस्त को महिला के बाहर रहने पर आरोपी ने कमरे का ताला तोड़ दिया और 25,000 रुपये नकद चोरी कर लिए. डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है.