Swara Bhasker On Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, जो अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में अपनी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की. 2023 में बेटी राबिया के जन्म के बाद स्वरा की लाइफ की काफी चीजें बदल गई हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब वह पहले की तरह फिल्मों के पीछे भागने में यकीन नहीं रखतीं. मां बनने के बाद उनकी जिंदगी का केंद्र अब उनकी बेटी और परिवार है.
स्वरा ने कहा, ‘मां बनने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. पहले मैं हर अच्छे रोल और प्रोजेक्ट के लिए दौड़ती थी, लेकिन अब मेरे लिए सबसे अहम मेरी बेटी राबिया है. मैं अब भी काम करना चाहती हूं, लेकिन अब वह पहले जैसी बेचैनी नहीं रही.’ उन्होंने यह भी बताया कि वह अब ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जो उन्हें क्रिएटिव तरीके से संतुष्ट करें और उनके समय के साथ तालमेल बिठा सकें.
बता दें कि स्वरा ने 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी और उसी साल उनकी बेटी राबिया का जन्म हुआ. मां बनने के बाद उन्होंने अपने करियर को थोड़ा पीछे रखकर परिवार को प्राथमिकता दी. स्वरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिंदगी में हर चीज का एक वक्त होता है. अभी मैं मां बनने के इस खूबसूरत सफर को जीना चाहती हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैं एक्टिंग छोड़ रही हूं, बस अब मेरी पसंद और तरीका बदल गया है.’
स्वरा ने यह भी साफ किया कि वह भविष्य में चुनिंदा और थोड़े बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहेंगी. एक्ट्रेस इस बात से साफ है कि वह अपने करियर और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाना चाहती हैं.