Ekadashi August Lucky Zodiac Signs: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 19 अगस्त 2025 को अजा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इस बार यह तिथि बेहद खास है क्योंकि आज के दिन कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जहां पहले से ही गुरु और शुक्र विराजमान हैं. इससे त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा आज सुनफा योग और धन योग भी बन रहा है. इन तीनों योगों का एक साथ बनना बेहद शुभ माना जाता है और इसका सीधा असर कुछ खास राशियों पर दिखाई देगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अजा एकादशी के दिन त्रिपुष्कर योग का बनना जीवन में समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. विशेष रूप से पांच राशियों के जातकों के लिए यह दिन बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. इनके लिए अचानक धन लाभ, नए अवसर और कार्यक्षेत्र में उन्नति की संभावना बन रही है. वहीं, इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं.
1. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. कारोबार में तरक्की मिलेगी और रुका हुआ धन वापस आने के योग हैं.
2. सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह दिन नए निवेश और लाभ का अवसर लेकर आएगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
3. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को करियर और नौकरी में सफलता मिलेगी. साथ ही पदोन्नति की संभावना भी प्रबल है.
4. धनु राशि
धनु राशि के लिए यह दिन आर्थिक मामलों में विशेष लाभ देने वाला है. परिजनों से सहयोग और सम्मान प्राप्त होगा.
5. मीन राशि
मीन राशि के लोगों को अचानक धन लाभ होगा. साथ ही धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और मानसिक शांति मिलेगी.
नोट: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हमारा चैनल इसकी पुष्टी नहीं करता नहीं करता है.