IRCTC Tour Package: अगर आप विदेश घूमने का सपना देखते हैं लेकिन बजट और प्लानिंग की वजह से अभी तक यह सपना पूरा नहीं कर पाए हैं, तो अब आपके लिए एक शानदार खबर है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इंटरनेशनल टूर पैकेज के रुप में यात्रियों को एक लाजवाब तोहफा दिया है. जिसकी शुरुआत हो गई है. इसे आप जापानी अल्पाइन वंडर एंड हेरिटेज एक्स मुंबई (Japan Alpine Wonders and Heritage Ex Mumbai) के नाम से जानेंगे.
इस पैकेज के जरिए आपको जापान के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक शहरों की यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको टोक्यो, माउंट फूजी, हकोन, मात्सुमोतो, अल्पाइन मार्ग, टोयामा, हिरोशिमा, ओसाका और क्योटो जैसे प्रसिद्ध स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी. यहां की ऐतिहासिक धरोहरें, आधुनिकता से लैस शहर और प्राकृतिक खूबसूरती इस यात्रा को बेहद यादगार बना देंगी.
पैकेज की अवधि और सुविधाएं
यह पैकेज 10 दिन और 9 रातों का होगा. यात्रा की शुरुआत 5 अक्टूबर 2025 को मुंबई से फ्लाइट नंबर एनएच 830 के जरिए होगी, जो नारिता एयरपोर्ट पर सुबह 07:50 बजे तक आपको पहुंचा देगी. पैकेज में आपके ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की जाएगी. साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी पैकेज में शामिल है, यानी खाने-पीने के लिए आपको अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा.
गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा
पूरे दौरे के दौरान यात्रियों की मदद के लिए एक प्रोफेशनल अंग्रेजी बोलने वाला गाइड उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा 70 वर्ष तक की आयु वाले यात्रियों को ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और निश्चिंत हो जाएगी.
किराया और बुकिंग डिटेल्स
इस पैकेज की कीमत सिंगल शेयरिंग पर ₹3,97,400, डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर ₹3,29,700 रखी गई है. वहीं, 4 से 11 वर्ष तक के बच्चों का किराया ₹2,76,200 होगा. इस पैकेज का कोड WMO039 है. आप इसे आसानी से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यात्री 8287931886 पर संपर्क कर सकते हैं.