नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई. नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने चलती मेट्रो के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय हुई जब मेट्रो ढांसा स्टैंड से नजफगढ़ की ओर आ रही थी. स्टेशन भूमिगत होने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस और मेट्रो प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. फिलहाल युवक की पहचान और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
नजफगढ़ स्टेशन पर हादसा
मंगलवार को नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही चलती मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. मेट्रो सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं. सुरक्षा कर्मियों ने क्षेत्र को खाली कराया.
शव हटाने में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को ट्रैक से हटाने की कार्रवाई शुरू की. स्टेशन भूमिगत होने के कारण राहत कार्य में सावधानी बरती गई. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जरूरी पूछताछ कर रही है.
पुलिस युवक की पहचान करने और परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.














