Aaj Ka Mausam 4 September 2025: देशभर में मानसून ने तबाही मचाई हुई है. 4 सितंबर 2025 को मौसम की मार सबसे ज्यादा दिल्ली , उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों पर देखने को मिल रही है. लगातार हो रही बारिश से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर पानी भर गया है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
यमुना नदी खतरे के निशान (33 मीटर को पार कर) 40 मीटर तक पहुंचने की कगार पर है , जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है. इसके पीछे आसपास के डैम से छोड़े गए पानी की भी बड़ी भूमिका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 सितंबर तक बारिश का दौर थमने के आसार नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में मौसम तो सुहावना बना हुआ है, लेकिन भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं है , लेकिन उमस से लोग बेहाल हो सकते हैं. 4 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी में छिटपुट इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 5 से 7 सितंबर तक भी हल्की बारिश जारी रह सकती है , खासकर पश्चिमी यूपी में.
राजस्थान
राजस्थान में अगले दो दिनों तक मानसून का जोरदार असर देखने को मिलेगा. खासकर पूर्वी राजस्थान के 28 जिलों में 4 और 5 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 सितंबर के बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेग. यानी दो दिन और संभल जाइए , फिर राहत मिलने के आसार हैं.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. भारी बारिश से नदियों और झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है . कई क्षेत्रों में भूस्खलन , मकानों को नुकसान और सड़कें बंद होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. गुलमर्ग , पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. साथ ही तेज हवाएं और घने बादलों की चेतावनी दी गई ह .