एशिया कप के फाइनल में किस टीम का होगा आमना-सामना? आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से अफगानिस्तान और ओमान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाली है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के नाम की भविष्यवाणी की है.

0
16
Aakash Chopra
Aakash Chopra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू हो चुकी है कि इस बार का फाइनल कौन सी टीमें खेलेंगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच हो सकता है. इस भविष्यवाणी में उन्होंने पाकिस्तान को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है. 

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में है, जहां उसे बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग जैसी टीमों से भिड़ना होगा. दूसरी ओर भारत ग्रुप ए में अपनी ताकत दिखाएगा.

आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका पर दिखाया भरोस

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीलंका की तारीफ की. उन्होंने कहा, “श्रीलंका की टीम में गजब का संतुलन है. उनके पास हर तरह की पिच और परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है. मुझे लगता है कि यह टीम फाइनल तक का रास्ता तय कर सकती है.” चोपड़ा का मानना है कि श्रीलंका की ताकत उनके खिलाड़ियों की एकजुटता में है. भले ही इस टीम में बड़े-बड़े सुपरस्टार न हों लेकिन सभी खिलाड़ी मिलकर एक मजबूत यूनिट बनाते हैं.

श्रीलंका का शानदार इतिहास

श्रीलंका का एशिया कप में प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है. इस टीम ने छह बार खिताब अपने नाम किया है, जो भारत के बाद सबसे ज्यादा है. खास तौर पर टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी. हालांकि, 2023 के फाइनल में उसे भारत के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. फिर भी, श्रीलंका ने लगातार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.

चोपड़ा ने की टीम की तारीफ

चोपड़ा ने श्रीलंका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम हर विभाग में संतुलित है. बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका और दसुन शनाका जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थिति में रन बना सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना जैसे गेंदबाज यूएई की पिचों पर कमाल कर सकते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here