सिनेमाघरों में फिर देखने को मिलेगा फिल्म ‘रंगीला’ का जादू, जानें कब री-रिलीज आमिर-उर्मिला की फिल्म?

0
5

बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक ‘रंगीला’ जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है. जी हां 1995 में रिलीज हुई इस सुपरहिट मूवी को अब 30 साल पूरे होने पर दोबारा थिएटर्स में दिखाया जाएगा. नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए यह एक शानदार मौका होगा, जबकि पुराने फैंस अपनी यादें ताजा कर सकेंगे.

फिल्म ‘रंगीला’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात यह है कि इसे 4K HD क्वालिटी में रिस्टोर किया गया है. मतलब, पुरानी फिल्म अब और ज्यादा साफ, चमकदार और बेहतरीन क्वालिटी में नजर आएगी. मूल रिलीज की तारीख भी यही थी, इसलिए यह तारीख फिल्म के लिए खास महत्व रखती है.

इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे. कहानी मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया पर आधारित है. एक साधारण लड़की मुन्नी (उर्मिला) का सपना फिल्म स्टार बनना है. उसकी जिंदगी में आता है मिलिंद (आमिर), जो एक street-smart लड़का है. दोनों के बीच प्यार, हंसी-मजाक और ड्रामा भरपूर है.

जैकी श्रॉफ ने फिल्म में एक सुपरस्टार का रोल निभाया था. निर्देशन किया था राम गोपाल वर्मा ने, जो उस समय नए-नए डायरेक्टर थे. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत थी इसका म्यूजिक. एआर रहमान ने पहली बार बॉलीवुड में कम्पोज किया और हिट गाने दिए. ‘रंगीला रंगीला’, ‘तनहा तनहा’, ‘प्यार ये जा न पाए’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

ये गाने न सिर्फ चार्टबस्टर बने, बल्कि फिल्म की आत्मा बन गए. उर्मिला का डांस और स्टाइल उस दौर की फैशन आइकन बना. रिलीज के समय ‘रंगीला’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह फिल्म सपनों की उड़ान दिखाती है. साधारण लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें हासिल कर सकते हैं.

राम गोपाल वर्मा की स्टाइलिश डायरेक्शन ने फिल्म को अलग लुक दिया. अब री-रिलीज के साथ मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि पुराने फैंस थिएटर पहुंचेंगे और नई जनरेशन को यह क्लासिक पसंद आएगी. यह री-रिलीज डिजिटल युग में पुरानी फिल्मों को नया जीवन देने का ट्रेंड है. पहले ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘शोले’ जैसी फिल्में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here