दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ‘चोरी की शिकायत दें’ नामक अभियान का आगाज़ किया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और महिला विंग अध्यक्ष सारिका चौधरी ने केंद्र सरकार पर तीखे वार किए और दावा किया कि भाजपा ने न केवल वोट की चोरी की बल्कि अब महिलाओं को किए गए वादों से भी मुकर रही है.
भाजपा पर वादाखिलाफी और वोट चोरी के आरोप
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में असली मतदाताओं के वोट कटवा कर और नकली वोट जोड़कर चुनाव जीता. उन्होंने दावा किया कि वोटों की इस “पहली चोरी” के साथ ही भाजपा ने चुनावी प्रचार के दौरान साड़ियां, पैसे, जूते और सोने की चेन बांटकर मतदाताओं को बरगलाया.
महिलाओं के 2500 रुपए की ‘चोरी’
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महिलाओं को पहले 1100 और फिर 2500 रुपए हर महीने देने का वादा किया था, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी किसी महिला को यह राशि नहीं मिली. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री ने 8 मार्च से योजना शुरू करने की बात कही थी, लेकिन दिल्ली की महिलाएं आज भी इंतजार कर रही हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “मोदी जी ने पैसे भेजे होंगे, रास्ते में ही चोरी हो गए.”
फ्री गैस सिलेंडर और दवाओं पर विवाद
अभियान के दौरान महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी झूठ निकला. न तो होली पर और न ही दिवाली पर सिलेंडर मिला. वहीं, पहले मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी में मुफ्त दवाएं आसानी से मिलती थीं, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद ये सुविधा भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है.
कार्यक्रम सीमित करने का कारण
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी दिल्ली में होना था, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की घटना के चलते इसे केवल सांकेतिक रूप से आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी गुजरात का रहने वाला है और कुत्तों को लेकर हालिया आदेश से नाराज था. भारद्वाज ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में पूरे शहर में यह अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.
महिला विंग का आरोप: हजम कर गई भाजपा सरकार
आप महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के लिए बजट तक बनाया, लेकिन न तो 2500 रुपए मिले और न ही मुफ्त गैस सिलेंडर. उनका आरोप था कि “चार इंजन वाली सरकार” ने महिलाओं की 2500 रुपए भी खाकर हजम कर लिए.
वोट कटौती और महिलाओं की नाराजगी
सारिका चौधरी ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्रों में 5-6 हजार वोट काट दिए गए, कई महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया और फर्जी वोट बढ़ाए गए. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने हकों के लिए अब सड़कों पर उतरेंगी. उनकी शिकायतें जायज हैं और भाजपा सरकार ने उन्हें ठगा है.
















