नई दिल्ली: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. इस जीत के बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बैटिंग ऑर्डर को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
कई लोग भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बार-बार बदलाव पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार एबी डी विलियर्स का पूरा साथ मिला है.
गौतम गंभीर ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया था बयान
सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि वनडे क्रिकेट में बैटिंग पोजीशन को बहुत ज्यादा तवज्जो देना गलत है सिवाय ओपनिंग जोड़ी के.
उनके मुताबिक, ‘वनडे फॉर्मेट में आपको अपना टेम्प्लेट पता होना चाहिए. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बैटिंग ऑर्डर को बहुत ओवररेट किया जाता है, बस ओपनिंग कॉम्बिनेशन को छोड़कर.’
एबी डी विलियर्स ने ठोका समर्थन का ठप्पा
अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डी विलियर्स ने गौतम गंभीर के बयान पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं गौतम गंभीर से काफी हद तक सहमत हूं. मुझे हमेशा से वनडे में फ्लोटिंग बैटिंग लाइनअप पसंद रहा है. हां, एक पतली लकीर है आप खिलाड़ियों की भूमिका के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते.’
उन्होंने आगे कहा, ‘टॉप-3 फिर 4 से 6 नंबर और उसके बाद टेलएंडर्स इसी हिस्से में आप रचनात्मक हो सकते हैं. दाएं-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन मैच की स्थिति के हिसाब से बदलाव इससे टीम अप्रत्याशित बनी रहती है.’
भारतीय टीम की गहराई ही असली ताकत
एबी डी विलियर्स भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म से भी बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले 31 टी20 मैचों में से 27 जीतना कोई छोटी बात नहीं है. यह बताता है कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है. भारतीय क्रिकेट की गहराई कमाल की है.’
सूर्यकुमार यादव ने भी दी हामी
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कोच के विचार से सहमति जताई. उन्होंने कहा, ‘ओपनर्स को छोड़कर बाकी सभी को लचीला होना पड़ेगा. संजू ने ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन शुभमन पहले से उस जगह खेल रहे थे. संजू 3 से 6 तक कहीं भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं.’
















