अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में सूर्या और कोहली को पछाड़ा

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और 314 रन बनाए थे. इसके बाद अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा इनाम दिया है और उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, अभिषेक अब टी20 रैंकिंग में सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

0
13
Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और 314 रन बनाए थे. इसके बाद अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा इनाम दिया है और उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, अभिषेक अब टी20 रैंकिंग में सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि अभिषेक एशिया कप से पहले आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज थे. हालांकि, अब उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ऐसा करानामा नहीं कर सका है. अभिषेक ने इंग्लैंड के डेविड मलान को पीछे छोड़ा है और उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है.

अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

अभिषेक ने एशिया कप 2025 में 2 अर्धशतक के साथ 314 रन बनाए थे. इसके बाद अब आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है और शर्मा अब सबसे अधिक पॉइंट हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2020 में 919 अंक हासिल किए थे. अब शर्मा उनसे 12 अंक आगे निकल गए हैं और टी20 क्रिकेट के इतिहास में 931 रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी छोड़ा पीछे

भारत के लिए टी20 रैंकिंग में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर था. सूर्या ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 912 अंक हासिल किए थे और पहले स्थान पर बने हुए थे. तो वहीं विराट कोहली भी 909 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए थे और अब अभिषेक सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.

तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद

भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा भी इस रैंकिंग में शामिल हैं और वे तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली थी और इसका उन्हें फायदा मिला है. तिलक को 28 अंकों का फायदा मिला है और वे तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा फिल सॉल्ट दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here