मंगलुरु के NH-66 पर एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा, गड्ढे की वजह से महिला हुई दर्दनाक मौत

0
30

Mangaluru Road Accident: मंगलुरु का राष्ट्रीय राजमार्ग-66 लापरवाही और बदहाल सड़कों की वजह से मौत का सबब बन गया. मंगलवार सुबह उदुपी की रहने वाली माधवी नाम की महिला की स्कूटी गड्ढे में फिसल गई और संतुलन बिगड़ने पर वह सड़क पर गिर पड़ी. पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा कुलूर फ्लाईओवर के पास हुआ और सीसीटीवी में कैद हो गया.

28 वर्षीय माधवी एजे हॉस्पिटल में काम करती थी और रोज की तरह ड्यूटी पर जा रही थी. सुबह लगभग 8:30 बजे उनका वाहन गड्ढे से टकराया और संतुलन खोने के बाद वह हवा में उछलकर करीब 25 फीट दूर सड़क पर गिरी. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा उस खतरनाक गड्ढे के कारण हुआ है, जिसकी शिकायत वे पहले भी कई बार कर चुके हैं.

पहले भी हुआ हादसा

गुस्साए स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस गड्ढे के कारण यह पांचवीं मौत है. हैरानी की बात यह है कि महज 13 अगस्त को भी इसी जगह पर एक और हादसा हुआ था, जिसमें बाइक सवार गड्ढे से टकराकर गिर पड़ा था. वह व्यक्ति बच गया था, लेकिन हादसे का वीडियो इसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई.

लोगों का प्रशासन पर आरोप

लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने NH-66 की हालत सुधारने पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. खराब सड़कें और गहरे गड्ढे रोजाना वाहन चालकों की जान पर खतरा बने हुए हैं. माधवी की मौत ने एक बार फिर राज्य में सड़क रखरखाव की लापरवाही और नागरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद से वहां के स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ है. लोगों ने सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here