अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ की रिलीज डेट अनाउंस, जानें-कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक?

0
6

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अदिवी शेष और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मृणाल ठाकुर की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाली है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ की रिलीज डेट आखिरकार आ गई है. मेकर्स ने एक धमाकेदार नया पोस्टर रिलीज करते हुए ऐलान किया कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी.

पहले यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग के दौरान अदिवी शेष को चोट लग गई. इसके चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई. अब यह फिल्म 2026 के फेस्टिवल सीजन में दर्शकों के सामने आएगी. यह एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण होगा.

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

सबसे रोचक बात यह है कि ‘डकैत’ संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से सिर्फ एक दिन पहले रिलीज हो रही है. भंसाली की फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं और यह 20 मार्च 2026 को आएगी. दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर तय है.

नए पोस्टर में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की इंटेंस केमिस्ट्री साफ दिख रही है. दोनों बंदूकें थामे हुए हैं और बैकग्राउंड में आग की लपटें फिल्म की गर्मी को बयां कर रही हैं. फिल्म की कहानी ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ एक अनोखी लव स्टोरी है, जो डकैतों की दुनिया में सेट है. इसमें एक्शन सीक्वेंस, इमोशनल ड्रामा और रोमांटिक मोमेंट्स का भरपूर डोज होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here