Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में पति-सास के बाद अब जेठ भी सलाखों के पीछे, घटना वाली रात से था फरार

0
28

Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है. थाना कासना पुलिस ने निक्की के जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रोहित घटना वाली रात 22 अगस्त से ही फरार था और उसकी गिरफ्तारी सिरसा टोल के पास से की गई. इससे पहले पुलिस निक्की के पति विपिन और उसकी सास को गिरफ्तार कर चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की शुरुआत तब हुई जब निक्की की बड़ी बहन ने एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत में पति विपिन, सास और जेठ रोहित पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया गया था. आरोप है कि निक्की के पति ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. निक्की को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

पति विपिन की गिरफ्तारी

रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, जब विपिन को ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जिससे विपिन के पैर में चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शादी के बाद से ही दहेज की मांग 

निक्की की सास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब तीसरी गिरफ्तारी उसके जेठ रोहित की हुई है, जिस पर लंबे समय से फरार होने का आरोप था. निक्की के परिवार ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग लगातार बढ़ रही थी. 2016 में निक्की की शादी विपिन भाटी से हुई थी, जबकि उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी रोहित भाटी से कराई गई थी. शादी में दहेज के तौर पर स्कॉर्पियो और बुलेट मोटरसाइकिल दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी मांगें खत्म नहीं हुईं. ससुराल वालों ने 36 लाख रुपये की और मांग की.

मर्सिडीज और स्कॉर्पियो की मांग

परिवार ने आरोप लगाया कि दोनों भाई कोई काम नहीं करते थे और बार-बार पैसों की मांग करते रहते थे. कभी मर्सिडीज कार की मांग करते, कभी स्कॉर्पियो मांगते. निक्की ने खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू किया, लेकिन पति विपिन वहां से भी पैसे चुराने लगा. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here