अमित मिश्रा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला

0
22
Amit Mishra
Amit Mishra

Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था. इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कहा था. अब एक और भारतीय स्पिनर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. दरअसल, स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

मिश्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया है. वे आगे से भारत में किसी भी तरह का क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. हालांकि, मिश्रा दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने संन्यास लेते समय एक भावुक बयान दिया और इसी के साथ संन्यास का ऐलान कर दिया है.

अमित मिश्रा ने किया संन्यास का ऐलान

मिश्रा ने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज 25 सालों बाद मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. यह खेल मेरा पहला प्यार रहा है, मेरा गुरु और मेरी सबसे बड़ी खुशी रहा है. इसमें अनगिनत भावनाएं, गर्व, कठिनाई, सीख और प्यार शामिल रहा है. मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, कोच, सहयोगी स्टाफ और सबसे बढ़कर फैंस का बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा हमेशा ही साथ दिया है.”

मिश्रा ने आगे लिखा, “शुरुआती दिन भले ही संघर्ष भरे रहे हैं लेकिन उसके बाद इस खेल को खेलते हुए बेहतरीन पल मैदान पर बिताए हैं. इसने मुझे इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में आकार दिया है. मेरा परिवार और साथियों को मेरे उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इसको समाप्त करते हुए मेरा दिल प्रेम से भर गया है. मैं अब इस खेल को कुछ वापस देने के लिए उत्सुक हूं, जिसने मुझे बनाया है.”

अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर

अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 76 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 36 वनडे मैचों में उनके नाम 64 विकेट रहे हैं, जबकि 10 टी20 मैचों में उन्होंने 16 बार बल्लेबाजों का शिकार किया है. बता दें कि मिश्रा रोहित शर्मा के भी करीबी दोस्त रहे हैं और रोहित के साथ उनकी जुगलबंदी कई बार मैदान दिखाई दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here