प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मोदी ऐसे नेता हैं जिन्होंने 24 साल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. उन्होंने मोदी को जनता और विश्व स्तर पर भारत का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बताया और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता ने देश की विदेश नीति को नई ताकत दी है.
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति में ऐसा समर्पण किसी और नेता में नहीं देखा. मोदी ने 24 वर्षों में, चाहे मुख्यमंत्री रहे हों या प्रधानमंत्री, कभी अवकाश नहीं लिया. शाह के मुताबिक यह केवल एक आदत नहीं, बल्कि जनसेवा के प्रति पूरी निष्ठा और त्याग का प्रमाण है. उनका कहना था कि ऐसी लगन अपने आप पैदा नहीं होती, यह एक मानसिकता है जो पूरी तरह राष्ट्र को समर्पित होती है.
‘भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री’
शाह ने मोदी को देश का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि न केवल भारत बल्कि दुनिया भी मानती है कि मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में सेवा देने वाले नेता हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा और जनता से जुड़ाव दोनों अभूतपूर्व रूप से मज़बूत हुए हैं.
विदेश नीति को दी नई रीढ़
गृहमंत्री ने कहा कि जब इतिहासकार विभिन्न प्रधानमंत्रियों की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि सबसे बड़ी उपलब्धियां मोदी के कार्यकाल में हासिल हुईं. शाह ने दावा किया कि पहले भारत की विदेश नीति ‘रीढ़हीन’ कही जाती थी, लेकिन मोदी ने इसे सख़्त और प्रभावशाली दिशा दी. उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत स्थिति बनाई और विश्व राजनीति में एक निर्णायक भूमिका निभाई.
संघर्ष से शिखर तक का सफर
शाह ने मोदी की राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की और धीरे-धीरे राष्ट्रीय नेता बने. गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक का उनका सफर संघर्ष और समर्पण से भरा रहा. शाह ने कहा कि उन्होंने मोदी को हमेशा अपने कर्तव्यों के साथ विकसित होते और हर भूमिका में अपनी दृष्टि को व्यापक बनाते देखा है. यही गुण उन्हें आज का सबसे लोकप्रिय और सफल प्रधानमंत्री बनाते हैं.