कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जंगल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

0
14
Security forces encounter with terrorists
Security forces encounter with terrorists

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को उस समय तनाव फैल गया, जब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ बिलावर क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा एक संदिग्ध आतंकी को देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है.

आईजीपी जम्मू ने जानकारी दी कि कठुआ के कामध नाला इलाके के जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कठुआ ने आतंकियों को घेर लिया है. यह इलाका घना जंगल होने के कारण सुरक्षाबलों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जाता है. 

स्थानीय लोगों की सूचना

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब चार बजे स्थानीय निवासियों ने कामध नाला क्षेत्र में एक संदिग्ध आतंकी को देखा. यह इलाका बिलावर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. बताया जा रहा है कि यह वही आतंकी हो सकता है, जिसे सुबह के समय धन्नू परोल इलाके में भी देखा गया था. स्थानीय लोगों की सतर्कता के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों को तुरंत सूचना दी गई.

खुफिया इनपुट पर सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर सुरक्षाबलों ने बिलावर के काहोग गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही बल जंगल की ओर बढ़े, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.

अतिरिक्त बलों की तैनाती

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया. आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंकियों को पूरी तरह से ढेर नहीं कर दिया जाता या उन्हें पकड़ नहीं लिया जाता.

हालात पर नजर बनाए हुए प्रशासन

प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. अभी आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है. सुरक्षाबलों का कहना है कि प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा और आतंकियों का खात्मा है. ऑपरेशन के पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here