अशनूर कौर ने बाइक पर सवार होकर ली Bigg Boss के घर में एंट्री

टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं अशनूर कौर ने अब रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एंट्री कर ली है. महज 21 साल की उम्र में वह इस शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनी हैं. बाल कलाकार से लेकर टीवी और फिल्मों तक का उनका सफर अब बिग बॉस हाउस तक पहुंच चुका है, जहां उनके चाहने वाले उनकी नई पारी देखने के लिए उत्साहित हैं.

0
36
ashnoor
ashnoor

अशनूर कौर का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने छोटी उम्र से ही पर्दे पर अपनी जगह बनाई. 3 मई 2004 को जन्मी अशनूर ने 2009 में सिर्फ पांच साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी. झांसी की रानी से शुरू हुआ यह सफर ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स जैसे लोकप्रिय सीरियल्स तक पहुंचा और अब वह बिग बॉस 19 के मंच पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं.

अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत झांसी की रानी सीरियल से की थी. इसके बाद उन्होंने कई मशहूर धारावाहिकों में यादगार किरदार निभाए. ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की बहन और पटियाला बेब्स में मिनी का रोल उन्हें दर्शकों के दिलों तक ले गया. हाल ही में वह सुमन इंदौरी में नजर आई थीं. उनकी मासूमियत और अभिनय क्षमता ने उन्हें लाखों दर्शकों की पसंदीदा कलाकार बना दिया.

फिल्मों में भी आजमाया हुनर

टीवी के साथ-साथ आशनूर ने बड़े पर्दे पर भी कदम रखा. वह रणबीर कपूर की फिल्म संजू और अभिषेक बच्चन व तापसी पन्नू की फिल्म मनमरज़ियां में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उनके रोल छोटे थे, लेकिन इन फिल्मों ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी माध्यम में अभिनय के साथ न्याय कर सकती हैं. टीवी और फिल्मों के बाद अब वह रियलिटी शो में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.

बिग बॉस 19 का नया सफर

24 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले बिग बॉस 19 को एक खास थीम ‘घरवालों की सरकार’ के साथ पेश किया जा रहा है. सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करेंगे. इस सीजन में घर के सदस्य दो ग्रुप्स ‘शासन और विपक्ष’ में बंटे रहेंगे. आशनूर की एंट्री से शो में नई ऊर्जा और ताजगी आई है. वह कहती हैं कि बिग बॉस मानसिक मजबूती का खेल है और इसमें खुद के प्रति सच्चे रहना ही जीत की कुंजी है.

आत्मविश्वास और संदेश

एक इंटरव्यू में अशनूर कौर ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी उनकी उम्र है. लोग इसे कमजोरी मान सकते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनके लंबे अनुभव ने उन्हें परिपक्व बना दिया है. वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि जिस तरह उन्होंने हमेशा उनके किरदारों को प्यार दिया, उसी तरह इस नई यात्रा में भी उन्हें भरपूर समर्थन और वोट दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here