Asia Cup 2025: एशिया कप लिए ओमान ने किया टीम का ऐलान, भारतीय को मिली कप्तानी

Asia Cup 2025, Oman Squad: एशिया कप 2025 के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान पहले ही टीम की घोषणा कर चुके हैं और इसी कड़ी में अब पहली बार एशिया कप खेलने वाली टीम भी शामिल हो गई है.

0
21
Oman Cricket Team
Oman Cricket Team

Asia Cup 2025, Oman Squad: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हिस्सा लेने वाली टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दरअसल, ओमान क्रिकेट ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह ओमान का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहला मौका है. टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह को सौंपी गई है, जिनका जन्म भारत में हुआ था. ओमान की टीम को श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज दलीप मेंडिस कोचिंग देंगे. 

ओमान क्रिकेट ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम का नेतृत्व जतिंदर सिंह करेंगे, जो एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं. जतिंदर का जन्म भारत में हुआ था और अब वह ओमान को इस बड़े मंच पर गौरव दिलाने के लिए तैयार हैं. उनके साथ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिसमें हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला और मोहम्मद नदीम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. 

ओमान कर सकती है उलटफेर: कोच मेंडिस

ओमान की कोचिंग की जिम्मेदारी श्रीलंका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी दलीप मेंडिस के पास है. मेंडिस ने 1980 के दशक में श्रीलंका के लिए 24 टेस्ट खेले थे और अब वह ओमान को इस बड़े मंच पर चमकाने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “एशिया कप में खेलना हमारे लिए एक बड़ा मौका है.

यह टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों को दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा. भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. टी20 क्रिकेट में एक ओवर भी खेल बदल सकता है.”

सभी टीमों को देंगे चुनौती: हेड कोच मेंडिस

मेंडिस ने यह भी बताया कि ओमान ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है. राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी अनुभव मिला है, और ट्रेनिंग सत्र भी काफी गहन रहे हैं. उन्होंने कहा, “बड़े मैचों में सिर्फ कौशल ही नहीं, मानसिक मजबूती भी जरूरी होती है. हम इस एशिया कप में प्रभाव छोड़ने और ओमान को एक उभरती क्रिकेट ताकत के रूप में पेश करने के लिए तैयार हैं.”

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here