Kanpur Murder Case: कानपुर के सचेंडी इलाके से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने भांजे संग अवैध संबंध छुपाने के लिए पति की हत्या कर दी और शव को घर के पास बगीचे में दफनाकर उस पर 12 किलो नमक डाल दिया. लगभग 10 महीने बाद बुजुर्ग मां की जिद और पुलिस जांच ने पूरा राज खोल दिया.
लालपुर गांव निवासी शिवबीर सिंह की पत्नी लक्ष्मी का भांजे अमित से अवैध संबंध था. यह रिश्ता इतना गहरा गया कि दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 30 अक्टूबर 2024 की रात, जब देशभर में छोटी दिवाली मनाई जा रही थी, लक्ष्मी ने पति को नशीली दवा पिलाई और भांजे संग मिलकर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
शव को गड्ढे में दफनाया
हत्या के बाद आधी रात को दोनों ने घर के पास बगीचे में गड्ढा खोदा, शव को उसमें डाला और उस पर 12 किलो नमक डालकर मिट्टी से ढक दिया. अगले दिन बच्चों से कहा गया कि पिता काम पर गुजरात चले गए हैं. इसके बाद महीनों तक यही झूठ दोहराया जाता रहा. इस बीच, मृतक की मां सावित्री देवी को बहू और भांजे के रिश्ते पर पहले से शक था. बेटे के अचानक लापता होने और फोन बंद हो जाने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने टाल दिया. गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई.
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
19 अगस्त 2025 को सावित्री देवी ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. तभी सचेंडी थाने में केस दर्ज हुआ. जांच में लक्ष्मी और भांजे अमित की कॉल डिटेल सामने आई. पूछताछ में अमित ने हत्या की बात कबूल की. लक्ष्मी ने भी अपना गुनाह मान लिया. लक्ष्मी की निशानदेही पर पुलिस ने बगीचे में खुदाई कराई और 311 दिन बाद हड्डियां, कपड़े और अन्य सामान बरामद हुए. कपड़ों की पहचान मृतक के बेटे ने की.
आरोपी महिला और उसका भांजा गिरफ्तार
फॉरेंसिक जांच के लिए अवशेष भेजे गए हैं. पुलिस ने लक्ष्मी और अमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी पनकी शेखर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की. आरोपी महिला और उसका भांजा गिरफ्तार कर लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.















