एशेज के पहले मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, ट्रेविस हेड ने खेली ऐतिहासिक पारी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले में कंगारु टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली.

0
26
Travis Head
Travis Head

पर्थ: एशेज 2025 का पहला मैच पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया.

ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाया. उन्होंने मैच में 69 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल विकेट पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इंग्लैंड ने दिया था 205 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने पहली पारी में 40 रनों की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया था. ऐसे में इस मुकाबले में हेड ने शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

मैच का क्या रहा हाल

इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद इंग्लिश टीम 172 रनों पर सिमट गई थी. मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए थे. तो वहीं इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 132 रनों पर सिमट गया और इंग्लैंड ने 40 रनों की बढ़त हासिल कर ली. बेन स्टोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. तो वहीं दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 164 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दे सकी.

हेड के शतक ने फेरा पानी

पर्थ के मुश्किल विकेट पर 205 रन काफी कठिन होने वाले थे, वो भी ऐसे समय में जब उस्मान ख्वाजा चोटिल हो चुके थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छा साबित हुआ और ख्वाजा की जगह हेड को ओपनिंग करने के लिए भेजा गया.

हेड ने तूफानी पारी खेली और 69 गेंदों पर शतक लगा दिया. उन्होंने 83 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया.

मिचेल स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच

मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. स्टार्क ने कुल 10 विकेट अपने नाम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here