छत्तीसगढ़: बस्तर में बार‍िश का कहर, भरभराकर दीवार गिरने से 14 साल के बच्चे की मौत

0
16
Bastar News
Bastar News

Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नानगुर तहसील के अलनार गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां भारी बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के एक कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने से मलबे में दबकर 14 वर्षीय लोकेश नाग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं. 

घायल दादी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. लोकेश नाग आठवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई में बेहद होनहार माना जाता था. अचानक हुई इस घटना से न सिर्फ उसका परिवार बल्कि पूरा गांव सदमे में है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण भी गम में डूबे हुए हैं. 

गांववालों ने क्या कहा?

लोग बता रहे हैं कि लोकेश मेहनती और उज्ज्वल भविष्य वाला बच्चा था, जिसकी मौत ने सभी को अंदर तक हिला दिया. गांववालों का कहना है कि बारिश के मौसम में कच्चे मकानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है. दीवारें और छत कमजोर होकर कभी भी गिर सकती हैं, जिससे जान का खतरा बना रहता है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से की अपील

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि समय रहते कच्चे मकानों की मरम्मत और पक्के मकानों की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया. दादी के इलाज के लिए प्रशासन ने सहायता भी उपलब्ध कराई है . इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है और लोग मासूम लोकेश को याद कर भावुक हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here