ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर करेंगे कप्तानी

India A Squad against Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है.

0
19
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

India A Squad against Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच इस वक्त 2 मैचों की मल्टीडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है.

बता दें कि टीम इंडिया को अगले महीने भारत दौरे पर जाना है, जहां पर 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले श्रेयस के पास तैयारी करने का बेहतरीन मौका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के वापसी की भी उम्मीद है लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें चुना जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

श्रेयस अय्यर बने इंडिया ए के कप्तान

BCCI ने इंडिया ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी है. बता दें कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले मैच और दूसरे-तीसरे मुकाबले के लिए अलग-अलग टीम का ऐलान किया है. दूसरे और तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे, जो इस समय एशिया कप 2025 खेलने में व्यस्त हैं.

इसके अलावा दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए तिलक वर्मा टीम के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें उपकप्तान बनाया गया है. तो वहीं रवि विश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में भी शामिल किया जा सकता है और ऐसे में अभिषेक के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने का बेहतरीन मौका है.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का स्क्वाड

पहले मैच के लिए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.

दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here